सुशांत को श्रद्धांजलि, फ्रांस की स्पेस यूनिवर्स‍िटी ने लिखा खास नोट

from the desk of executive editor

Nishant karpatne

सुशांत राजपूत एक दिग्गज अभिनेता होने के साथ-साथ एक एजुकेटेड पर्सन भी थे. डीसीई एंट्रेंस एग्जाम में उनकी सातवीं रैंक थी और दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से उन्होंने बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी. ऐसे शख्स सुशांत की मौत की खबर से पुरा बिहार मर्माहत है ,सदमे में है.
सेलेब्रिटीज सोशल मीडिया पर पोस्ट करके सुशांत और उनके परिवार के प्रति अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहे हैं. इसी बीच इंटरनेशनल स्पेस यूनिवर्सिटी ने भी सुशांत की मौत पर दुख व्यक्त किया है.
यूनिवर्सिटी ने वेबसाइट पर लिखा, “चर्चित भारतीय अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन की खबर सुनकर हमें बहुत दुख हुआ हैं. सुशांत एक आस्तिक और साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग व मैथमेटिक्स एजुकेशन के सपोर्टर थे. वह ISU को सोशल मीडिया पर फॉलो किया करते थे.’
2019 की गर्मियों में ISU के सेंट्रल कैंपस का इनविटेशन भी स्वीकार किया था लेकिन अन्य प्राथमिकताओं के चलते वह स्ट्रासबर्ग का सफर नहीं कर सके. हमारी संवेदनाएं सुशांत सिंह राजपूत उनके परिवार और उनके दोस्तों के साथ हैं. उनकी यादें भारत और दुनिया भर में मौजूद उनके फैन्स के दिलों में रहेंगी.!

Share

Related posts: