U -23 एक दिवशीय टुर्नामेंट के टीम चयन के लिए ट्रायल प्रारंभ

         पटना : बीसीसीआई के द्वारा आयोजित U-23 आयु वर्ग की एक दिवशीय टुर्नामेंट में भाग लेने वाली टीम के चयन के लिए जगजीवन स्टेडियम में ट्रायल प्रारंभ हुआ . ट्रायल के पहले दिन कुल 110 खिलाडियों ने भाग लिया . ट्रायल में जूनियर चयन समिति के चेयरमैन मनीष ओझा सदस्य अनंत प्रकाश , प्रभात कुमार और ट्रायल कोर्डिनेटर डी के पाल उपस्थित रहे. चयन समिति के चेयरमैन मनीष ओझा ने बताया की पहले दिन सभी अनिबंधित खिलाडियों के प्रमाण पत्र आदि की जांच के बाद ट्रायल में शामिल किया गया , शनिवार को सभी खिलाडियों को बुलाया गया है , शनिवार को खिलाडियों के फिटनेस आदि की भी परख की जाएगी.

Share

Related posts:

Leave a Reply