बिस्तार पटना की रंगकर्मी उज्जवला गांगुली ने अखबार मित्रों का किया सम्मान


रंगकर्मी उज्जवला गांगुली ने इस अवसर पर अखबार मित्रों को आरती उतारकर,टीका लगाया

बिहार स्ट्रीट थियेटर अकादमी एंड रेपर्टवार (बिस्तार),पटना की ओर से आज कदमकुआं में वैश्विक महामारी कोरोनावायरस में अपने कर्त्तव्य का निर्वहन कर रहे अखबार मित्रों का सम्मान कर खाद्य सामग्री का वितरण किया।बिस्तार पटना की युवा रंगकर्मी उज्जवला गांगुली ने इस अवसर पर अखबार मित्रों को आरती उतारकर,टीका लगाया तथा माला पहनाकर सम्मान किया। बिस्तार की ओर से उन्हें चावल,आटा,दाल, मसाला,नमक,तेल,साबुन एवं मास्क दिए गए।उज्जवला गांगुली ने कहा कि इस वैश्विक महामारी कोरोना में अपने जान की परवाह ना कर हमारे अख़बार मित्र लॉक डाउन में देश दुनिया की खबरों से रूबरू करा रहे हैं,हम अपने घर में रहकर भी बाहर की खबरों को इनके वजहों से जान पा रहे हैं।आज इनका सम्मान करते हमारी संस्था अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहा।कार्यकर्म में राकेश कुमार”चुन्नू”, सुधीर शर्मा,सत्येन्द्र “राजू”,अशोक कुमार,रमाशंकर शर्मा मौजूद थे।

Share

Related posts:

Leave a Reply