महिलाओं ने प्रकृति से घिरे माहौल में “वनभोज” में भाग लिया

बांधनी संस्था के तत्वाधान में पटना के इको पार्क में लगभग ५० महिलाओं ने प्रकृति से घिरे माहौल में “वनभोज” में भाग लिया / इस मौके पर महिलाओं ने सुनहरे धूप के तले जमकर मस्ती की. महिलाओं ने माहौल को आपस में अंतराक्षरी के गीतों से खुशनुमा किया किया साथ ही हौउसी क्विज में भी भाग लिया / सुनीता प्रकाश  ने बताया की इस आयोजन में  बांधनी से जुडी शहर की महिलाओं ने खूब आनंद उठाया /

Share

Related posts: