कम्युनिकेटिव इंग्लिश एंड मीडिया स्टडीज विभाग मे वीडियो एडिटिंग कार्यशाला


पटना
जुलाई 27,2023
पटना विमेंस कॉलेज के कम्युनिकेटिव इंग्लिश एंड मीडिया स्टडीज विभाग ने गुरुवार को वीडियो एडिटिंग कार्यशाला का आयोजन किया।
इस कार्यशाला में श्री अजय कुमार झा, (सहायक प्राध्यापक) ने वीडियो एडिटिंग कार्यशाला में वीडियो संपादन की प्रक्रिया और उसके विभिन्न पहलुओं और प्रक्रियाओं के बारे में बताया. विभिन्न प्रकार वीडियो फाइल फॉरमैट, वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर का उपयोग की तकनीक और बारीकियों पर चर्चा की. कट पेस्ट, ट्रांजिशंस, इफेक्ट्स और ऑडियो संपादन करना, एस्पेक्ट रेशिओ फौर डिफरेंट मीडियम जैसे तकिनिकी विषयों पर भी स्लाइड के माध्यम से बताया. उन्होंने विभिन्न प्रकार के ऑडियो केबल के बारे में भी बताया। छात्राओं ने अपने सवाल भी पूछे. इस कार्यशाला में विभाग के प्राध्यापक रुना, अमिताभ रंजन, धर्मेंद्र कुमार और प्रशांत रवि भी मौजूद रहे.

कार्यक्रम के अंत में डॉ तौसीफ़ हसन (विभाग अध्यक्ष) ने धन्यवाद देते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्राओं के विकास में महत्वपूर्ण हैं और भविष्य में छात्र हित में ऐसे आयोजन होते रहेंगे।

Share

Related posts: