रंगकर्मी उज्जवला गांगुली ने‌ रक्षा बंधन पर्व को वृक्षा बंधन के रूप में मनाया

दिनांक: 31/08/2023,पटना.
वृक्ष में धागा तो हम महिलाएं हमेशा से बांधते आईं हैं, वट वृक्ष की पूजा तथा उनमें धागा बांध कर अपने पति के दीर्घायु जीवन की कामना करते हैं। उसी तरह जब हम रक्षा बंधन का पर्व को एक नए रूप में मनाने की बात करते हैं तो हमे समाज,परिवार और देश से परे आज जिसे बचाने की जरूरत है वह सृष्टि है। राखी के इस पावन पर्व पर हम सभी संकल्प लें राखी के दिन एक स्नेह की डोर एक वृक्ष को बांधे और उस वृक्ष की रक्षा की जिम्मेदारी अपने पास।वृक्षों को राखी बांधकर उनकी दीर्घायु की कामना करते हैं,वहीं उनसे हम वचन भी लेते हैं कि इसी प्रकार हमारे जीवन प्राण वायु की रक्षा करें।

Share

Related posts: