Women’s Development Forum organized an anger march at Karagil Chowk

“Hundreds of women took to the streets in Patna, wearing black bands over their mouths and dressed in black attire. On Friday, the Women’s Development Forum organized an anger march at Karagil Chowk in Patna. The protest was held to express outrage against the atrocities on women occurring in the country. The women were visibly angered by the inhumane incident in Manipur and the deplorable incident in Begusarai.Vinā Mānavī, the National Coordinator of the Women’s Development Forum, openly challenged those involved in politics regarding such incidents and stated that those engaging in politics over such events should be ashamed. Whenever an unfortunate incident occurs, political parties throw accusations at each other. There should be an immediate and impartial system to punish the guilty without indulging in politics.Vinā Mānavī further expressed that in Bihar, incidents of violence against women are happening daily. The formation of the Women’s Commission after so many years raises questions about the sensitivity of the state’s leadership towards women’s issues. The lack of action on these incidents concerning women reflects their indifference. If these issues are not addressed promptly, women will continue to protest on the streets and surround the legislature.The protest march was also addressed by Arunimā, the National President, Fahima Khatoon, and Poonam Saluja.”

मुँह पर काले पट्टे, काले लिवास में सड़क पर उतरी पटना की सैकड़ो महिलाएंशुक्रवार को महिला विकास मंच द्वारा पटना के कारगिल चौक पर आक्रोश मार्च निकाला गया। काले पोशाक व मुंह पर काले पट्टी बांध कर लगभग सैकड़ों महिलाओं ने आक्रोश मार्च निकाला।  महिला विकास मंच द्वारा आक्रोश मार्च देश मे हो रहे महिलाओं पर अत्याचार के खिलाफ निकाला गया।

मणिपुर में हुए अमानवीय घटना व बेगुसराय वाले निंदनीय घटना पर महिलाएं आक्रोश में दिखी।महिला विकास मंच की राष्ट्रीय संरक्षक विना मानवी ने ऐसे घटनाओं पर राजनीति करने वालो को खुले तौर पर चुनौती दी है और कहा है कि ऐसी घटनाओं पर भी राजनीति करने वाले को शर्म आनी चाहिए। हम महिलाएं आखिर जाए तो कहाँ जाए, जब भी कुछ अप्रिय घटना होती मामले को राजनैतिक दल एक दूसरे पर फेकती है। बिना राजनीति किये दोषियों को अविलंब सजा की व्यवस्था होनी चाहिए।वीणा मानवी ने आगे कहा बिहार में रोज महिलाओं पर अत्याचार वाली घटनाएं हो रही हैं। आज इतने वर्षों बाद महिला आयोग का गठन हो रहा है बताइए इतने वर्षों बाद सूबे के मुखिया की नींद खुली है। इतने दिन कहाँ थे हमारे मुख्यमंत्री वे बिहार के महिलाओं के प्रति कितने संवेदनशील है इसी से पता चलता है। महिलाएं पर हो रहे इन तमाम घटनाओं पर जल्द से जल्द अंकुश लगे नही तो हम सड़क पर उतरेंगे और विधानसभा का घेराव करेंगे।आक्रोश मार्च को राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुणिमा, फाहिमा खातून व पूनम सलूजा ने भी संबोधित किया।

Share

Related posts: