चेचक, छोटी माता है , उसी तर्ज पर कोरोना माई की पूजा, ग्रामीण क्षेत्रों में शुरू!

from the desk of executive editor

निशांत करपटने पटना

खबरों के मिलने का सिलसिला जारी है कि बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं ने कोरोना माई की पूजा करना शुरू कर दिया है!
आज ऐसी ही खबर उत्तर बिहार के वैशाली जिले स्थित पाते पुर से दीनबंधु महाजन ने दिया है!
वहाँ महिलाओं ने नदी में कोरोना माई का पूजन उत्सव किया और अपने परिवार और कुटुबं की रक्षा हेतु मंगल कामना किया!
अचंभा होता है कि आज जबकि सोशल डिसटेनसिंग और दूसरे एहतियात के जरिये कोरोना महामारी से लड़ने की कोशिश हो रही है!
वही ? इसको लेकर अंधविश्वासों ने भी पांव पसारना शुरू कर दिया है!
सवाल उठता है और ऐसा प्रतीत होता है कि बिहार की ज्ञान भूमि में अज्ञानता और अंधविश्वासों की जड़ें भी गहरी हैं!

Share

Related posts: