from the desk of executive editor
Nishant karpatne
मुजफ्फरपुर
भारत-चीन बॉर्डर पर चीन द्वारा धोखे से भारत के सैनिकों पर हमला कर दिया गया था. जिसमें 20 जवान शहीद हो गए थे. जवानों के शहदत के बाद से चीन के खिलाफ लगातार पूरे देश में प्रदर्शन हो रहा है. वहीं जो भी चीजें चीन के नाम से हैं उन चीजों को लेकर भारत में जमकर विरोध का दौर जारी है. होटलों और रेस्टोरेंट के नाम में भी चीन का नाम होगा तो उसके खिलाफ भी विरोध हो रहा है.
मुजफ्फरपुर के भी मिठनपुरा में बीते दिन ‘ YO! China’ नामक रेस्टोरेंट का विरोध हुआ था. और रेस्टोरेंट संचालक को 48 घंटों की मोहलत दी गई थी. हालांकि 48 घंटे की मोहलत के बीच रेस्टोरेंट ने महज 24 घंटों के भीतर ही उसे हटा दिया.
वहीं इसकी जानकारी देते हुए अंतरराष्ट्रीय हिन्दू महासभा के उपाध्यक्ष सह युवा जदयू नेता सम्राट ने बताया कि देश में जबतक चीन के हर सामान को हटाया नहीं जाता तबतक विरोध जारी रहेगा