from the desk of executive editor
Nishant karpatne
जहानाबाद युवा राजद के कार्यकर्त्ताओ ने लालू यादव के 73वें जन्मदिवस पर इरकी गांव के महादलित टोले मे 151 गरीबो को कराया ! भोजन कराने का कार्यक्रम, गरीबी सम्मान दिवस के तौर पर मनाया गया !इस दौरान युवा राजद नेता शैलेश यादव ने कहा कि लालू यादव गरीबो के नेता हैं और अपनी जिंदगी उनहोंने गरीबों के मान सम्मान की लड़ाई मे ही कुर्बान कर दिया है लेकिन आज विरोधियो के द्वारा लालू यादव को षड्यंत्र के तहत जेल मे रखा गया है मगर हमलोग संकल्प लेते है कि आने वाले चुनाव मे उनके विरूद्ध षडयंत्र करने वाले लोगो को सबक सिखाएंगे उन्होेंने आगे भाजपा पर हमला करते हुए बोला कि इनलोगो ने 72 हजार L . E . D टीवी लगाकर हाईटेक डिजीटल रैली किया लेकिन राजद गरीबों की पार्टी है, इसलिए लालू यादव के जन्मदिन दिवस पर राजद के लोग गरीबो को भोजन कराकर उनका 73वें जन्मदिवस मना रहे हैं!