पटना, 20 फरवरी। संजय गांधी स्टेडियम गर्दनीबाग में चल रही सिद्धार्थ-रजनीश मेमोरियल अंतर स्कूल अंडर 14 क्रिकेट प्रतियोगिता में शनिवार को यूथ क्रिकेट एकेडमी ने ट्रैम्फैंट क्रिकेट एकेडमी को 59 रन से और वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी ने वाईएसी पटना सिटी को 88 रनों से हराया।
टॉस जीतकर यूथ क्रिकेट एकेडमी ने 25 ओवर में 9 विकेट पर 176 रन बनाया। इसके जवाब में ट्रैम्फैंट के सभी बल्लेबाज 23.2 ओवर में 117 रन पर पवेलियन लौट गये। विजेता टीम के अनुराग को मैन द मैच का पुरस्कार आशुतोष कुमार सिन्हा ने दिया।

दूसरे मैच में वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी ने आदित्य प्रकाश के 62 और धनंजय के नाबाद 76 रनों की बदौलत 25 ओवर में तीन विकेट पर 217 रनों का विशाल स्कोर बनाया। धनंजय ने 70 गेंद में 11 चौके और एक छक्का लगाया। जवाब में वाईएसी पटना सिटी की पूरी टीम 21.2 ओवर में 129 रन पर सिमट गयी। गौरव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 32 रन देकर छह विकेट चटकाये। जिसके लिए उन्हें मैन आफ द मैच का इनाम यतेन्द्र कुमार ने दिया। संयोजक आशुतोष कुमार सिन्हा के अनुसार रविवार और सोमवार को स्टेडियम में बिहार पुलिस का कार्यक्रम होने के कारण मैच नहीं होगा।


संक्षिप्त स्कोर-
यूथ क्रिकेट एकेडमी 176/9 (25 ओवर) सत्यम 29, अनुराग 27, यशवीर 22, अतिरिक्त 39, हैप्पी 3/23, धैर्य 3/46, आनंद 1/45, रौनक 1/23
ट्रम्फैंट क्रिकेट एकेडमी 117 (23.2 ओवर) पीयूष 33, तन्मय 19, प्रणवीर 19, अतिरिक्त 15, उत्कर्ष 3/15, अनुराग 3/19, शुभम 2/14
वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी 217/3 (25 ओवर) आदित्य प्रकाश 62, धनंजय नाबाद 76, मोहित 31, अतिरिक्त 33, राघव 2/50, आर्यन 1/57
वाईएसी पटना सिटी 129 (21.2 ओवर) मनजीत 29, आर्यन 15, आरुष 13, गौरव 6/32, रोहित 3/19, सत्यम 1/8