
‘रंगम’, पटना द्वारा डॉ. किशोर सिन्हा द्वारा लिखित नाटक “जोरबी” का मंचन
नाट्य-संस्था ‘रंगम’, पटना द्वारा दिनांक 6 अगस्त, 2023 को डॉ. किशोर सिन्हा द्वारा लिखित नाटक “जोरबी” का मंचन स्थानीय कालिदास रंगालय में हुआ, जिसकी परिकल्पना एवं निर्देशन रास राज ने किया। इस अवसर पर शहर के अनेक गणमान्य विशिष्ट अतिथि जैसे- पद्मश्री श्याम शर्मा, देश के प्रतिष्ठित नाट्य निर्देशक श्री संजय उपाध्याय, सेवानिवृत्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अरविन्द माधव, पटना आर्ट कॉलेज के प्राचार्य प्रो. अजय पाण्डेय, वरिष्ठ रंगकर्मी नवनीत शर्मा एवं जनस्वास्थ्य कल्याण समिति, पटना, बिहार के सचिव डॉ. लाल बाबू सिंह उद्घाटन सत्र में उपस्थित हुए ।
कथासार
‘ज़ोरबी’ नाटक बेमिसाल मोहब्बत की ऐसी दास्तान है जो सदियों में शायद एक बार लिखी जाती है। इस दास्तान में कई जिंदगियां अपने-अपने सच के साथ धड़कती दिखाई देती हैं। ये नाटक विख्यात कथाकार और कवयित्री अमृता प्रीतम की बेपनाह मोहब्बत और उससे निकली व्यथा पर केन्द्रित है। इसमें साहिर लुधियानवी जैसे मशहूर शायर की मोहब्बत पाने की तड़प को महसूस करती, सुविख्यात् चित्रकार इमरोज़ के मन के अंदर की उथल-पुथल से आंदोलित और उहापोह से गुज़रती हुई, अमृता की जिंदगी है। इस जिंदगी के क़िरदार भले ही मशहूर हैं और उनकी ये प्रेम-कहानी पूरी दुनिया में बहुत शिद्दत से बार-बार कही और सुनी गई है, बावजूद इसके अगर उन हस्तियों की मौजूदगी को नज़रअंदाज कर एक सामान्य प्रेम कहानी के तौर पर भी इस नाटक को देखें, तो कहीं से भी ऐसा महसूस नहीं होगा कि ये दास्तान बनावटी या गढ़ी हुई है। मोहब्बत की इसी अनूठी दास्तान को नाटक ‘ज़ोरबी’ में बहुत ही कलात्मक तरीके से प्रस्तुत करने की कोशिश की गई है।
मंच पर
ज़ोरबी ( अमृता प्रीतम ) – अनामिका सिन्हा –

साहिर लुधियानवी- किशोर सिन्हा.
इमरोज़ – रास राज
कंदला – कमला अनन्या
उद्घोषक – कन्हैया प्रसाद
अतिथि कलाकार- अनुपमा पांडेय, रमेश सिंह, नितिन शेखर, अनुष्का याचना श्री –
मीडिया की भूमिका में- विभा कपूर, निहाल कुमार दत्ता, शिवम पांडेय, आदित्य शर्मा –
मंच परे

मंच संचालन : अशोक प्रियदर्शी
वस्त्र – विन्यास : विभा, निभा रूप-सज्जा : जितेन्द्र कुमार जीतू ….
प्रकाश-परिकल्पना : राहुल रवि
संगीत एवं संचालन : डॉ. किशोर सिन्हा, आदर्श राज प्यासा
फोटोग्राफी : दीपक कुमार
वीडियोग्राफी : अमित प्रियदर्शी
मंच – परिकल्पना : रास राज, सतीश कुमार
प्रस्तुति संयोजक : रमेश सिंह, मनोज राज
प्रोपर्टी इंचार्ज : रमेश सिंह, शिवम पाण्डेय.
कार्ड, फोल्डर, पोस्टर, फलैक्स डिजायन – डॉ. किशोर सिन्हा, आदर्श राज प्यासा
मीडिया प्रभारी- मनीष महिवाल
टिकट पर – पिंकू राज, बिकेस साह, अभिषेक सिन्हा
हम आभारी हैं- अक्षरा आर्ट्स, पटना आर्ट कॉलेज, राखी कुमारी जी (आर्ट कॉलेज), बिहार आर्ट थियेटर, फर्स्ट इम्प्रेशन फोटोग्राफी, सत्यम फिल्मस, रास राज ब्लॉग्स, साक्षी हैं शब्द (ऑन लाइन साक्षात्कार मंच) एवं समस्त प्रेस-प्रतिनिधि और रंगकर्मी साथी ।