Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment
क्राॅसवर्ड पहेलियों को हल करने की आदत डालें -राज्यपाल/
पटना, 16 अगस्त, 2024:- माननीय राज्यपाल श्री राजेन्द्र
विश्वनाथ आर्लेकर ने चन्द्रगुप्त प्रबंध संस्थान, पटना में आयोजित
नेशनल इंटर काॅलेज क्राॅसवर्ड एक्सपेडिशन
एन॰आई॰सी॰ई॰-2024 का किया उदघाट्न ।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि क्राॅसवर्ड पहेलियों
(ब्तवेेूवतक च्न्र्रसमे) को हल करना हमारी आदतों में शामिल होना
चाहिए। इससे बौद्धिक व मानसिक विकास तथा आत्मविश्वास, समस्याओं को
समाधान करने की क्षमता एवं शब्द भंडार में वृद्धि होती है।
क्राॅसवर्ड को अतिरिक्त पाठ््यक्रम (म्गजतं ब्नततपबनसंत) नहीं बल्कि सह
पाठ््यक्रम
(ब्व.ब्नततपबनसंत) बनाया जाना चाहिए। इसे पाठ््यक्रम का अंग होना
चाहिए। राज्यपाल ने कहा कि सभी समाचार पत्रों में क्राॅसवर्ड होने
चाहिए।
राज्यपाल ने उपस्थित प्रतिभागी बच्चों से कहा कि उनका लक्ष्य
एक अच्छा व्यक्ति (ळववक भ्नउंद ठमपदह) बनना होना चाहिए क्योंकि एक
अच्छा इंसान हमेशा अच्छा और समाजपयोगी कार्य करता है, चाहे वह
किसी भी पेशे से संबंध रखता हो।
इस अवसर पर राज्यपाल ने विजेताओं को दिये जाने वाले
टी-शर्ट और घड़ी का विमोचन तथा ट्राॅफी का अनावरण
किया। उन्होंने विजेताओं को पुरस्कृत भी किये।
कार्यक्रम को रेरा, बिहार के अध्यक्ष एवं एक्स्ट्रा-सी के मुख्य
सलाहकार
श्री विवेक कुमार सिंह, राज्यपाल के प्रधान सचिव श्री राॅबर्ट एल॰
चोंग्थू, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के
सचिव श्री दिवेश सेहरा तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के
निदेशक-सह-विशेष सचिव श्री उदयन मिश्रा ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर सी॰आई॰एम॰पी॰ के निदेशक डाॅ॰ राणा सिंह
एवं मुख्य प्रशासनिक पदाधिकारी श्री कुमोद कुमार, संकाय सदस्यगण,
विद्यार्थीगण एवं अन्य लोग उपस्थित थे।