पटना में लायन्स क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 322 ई के 42 वें वार्षिक सम्मेलन अभिषेकायन का हुआ शुभारम्भ


पटना, 18 मार्च 2023 : ज्ञान भवन, पटना में लायन्स क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 322 ई के 42 वें वार्षिक सम्मेलन का दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम दिनांक 18 मार्च और 19 मार्च तक किया जाएगा। कार्यक्रम का उद्घाटन विश्व शांति के लिए 1 मिनट का मौन रखकर किया गया। साथ ही सम्मानित अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर उत्साहवर्धन का सांकेतिक संदेश दिया गया। इसके उपरांत वांट टू डांस पटना की टीम के द्वारा गणेश वंदना कर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध किया। शुरुआती कार्यक्रम में पास्ट इंटरनेशनल डायरेक्टर लॉयन जे पी सिंह अपनी और क्लब के सफलता की बात रखते हुए सभी सदस्यों को आगे सही तरीके से कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। उक्त कार्यक्रम के दौरान सुबह में क्विज एवं, आर.सी., जेड. सी., पी.एस.टी के लिए ट्रेनिंग कार्यक्रम में विजेताओं को सर्टिफिकेट एवं अवार्ड देकर सम्मानित भी किया गया। उक्त कार्यक्रम में पीआईडी लॉयन नम्रता सिंह, कैबिनेट सेक्रेटरी राजीव कुमार सिंह, वीणा गुप्ता, लॉयन आर सी सिन्हा, पीएमसीसी लॉयन लेखा शर्मा के साथ लॉयन क्लब के अन्य गणमान्य अतिथि भी सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का संचालन डिस्ट्रिक्ट पीआर लॉयन गीता शर्मा ने किया।

Share

Related posts: