Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment
पटना, 26 फरवरी 2024:- प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किये गये रेलवे से संबंधित
योजनाओं के शिलान्यास/उद्घाटन कार्यक्रम में 1 अणे मार्ग
स्थित ‘संकल्प’ से मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री श्री
सम्राट चैधरी एवं उप मुख्यमंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा शामिल हुए।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज अमृत भारत स्टेशन
योजना के तहत रिमोट के माध्यम से 41 हजार करोड़ रुपये की लागत से
देश भर के 554 रेलवे स्टेशनों का तथा 1500 रोड ओवर
ब्रिज/अंडरपास का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया।
रेलवे परियोजनाओं के उद्घाटन एवं शिलान्यास के पश्चात्
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम से जुड़े लोगों को
संबोधित किया।
आज के इस कार्यक्रम में बिहार के 33 रेलवे स्टेशनों-
बरौनी, सीवान, मुंगेर, थावे, सबौर, अररिया कोर्ट,
शिवनारायणपुर, दौरम मधेपुरा, डेहरी ऑन सोन, गुरारू,
काढ़ागोला रोड, चैसा, लहेरियासराय, बांका, सिमरी बख्तियारपुर,
सुपौल, नवादा, रक्सौल, मोतीपुर, लखीसराय, मशरख, रफीगंज, मैरवा,
पीरो, बिक्रमगंज, लाभा, जनकपुर रोड, चकिया, नवीनगर रोड,
घोड़ासहन, सालमारी, एकमा एवं शाहपुर पटोरी का पुनर्विकास
कार्य एवं 68 रोड ओवरब्रिज/अंडरपास का निर्माण कार्य की
शुरुआत की गई।
रेलवे योजनाओं के उद्घाटन एवं शिलान्यास कार्य की
शुरुआत होने से पहले दानापुर के मंडल रेल प्रबंधक
(डी0आर0एम0) श्री जयंत कुमार चैधरी ने मुख्यमंत्री को हरित
पौधा एवं अंगवस्त्र भेंटकर स्वागत किया।
कार्यक्रम के दौरान रेलवे की परियोजनाओं पर आधारित एक
लघु फिल्म की प्रस्तुति दी गई।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं विधान पार्षद श्री अशोक चैधरी,
मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव श्री
अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल
सिंह एवं दानापुर के मंडल रेल प्रबंधक (डी0आर0एम0) श्री जयंत
कुमार चैधरी उपस्थित थे।