Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment
पटना, 12 दिसम्बर, 2023:- माननीय राज्यपाल श्री राजेन्द्र
विश्वनाथ आर्लेकर ने महावीर कैंसर संस्थान, पटना के रजत जयंती समारोह
को संबोधित करते हुए कहा कि कैंसर की शीघ्र पहचान इस बीमारी के सफल
उपचार में सहायक होता है। उन्होंने कहा कि शोध एवं अनुसंधान
से ऐसा संभव हो सकता है। कैंसर की शीघ्र पहचान कर मरीजों का इलाज
घर पर ही सुलभ होना इस क्षेत्र में अनुसंधान का एक महत्वपूर्ण पड़ाव
होगा और इस दिशा में प्रयास किया जाना चाहिए।
राज्यपाल ने महावीर कैंसर संस्थान के चिकित्सकों की प्रशंसा
करते हुए कहा कि उनके सामथ्र्य एवं कुशलता पर उन्हें पूर्ण विश्वास है
और आनेवाले दिनों में महावीर कैंसर संस्थान रोगियों को बेहतर
सेवा दे सकेगा। उन्होंने कहा कि इस संस्थान के चिकित्सकों ने पूरे
देश के सामने सेवा भाव के साथ रोगियों की सेवा का जो उदाहरण
प्रस्तुत किया है वह प्रेरक है।
उन्हांेने कहा कि भगवान महावीर हनुमान जी सर्वशक्तिमान
हैं और उन्हीं की प्रेरणा से हम समाज के लिए काम करते हैं।
उन्होंने श्री महावीर स्थान न्यास समिति के सचिव आचार्य श्री किशोर
कुणाल की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह समाज सेवा के मूर्तिमान उदाहरण
हैं तथा उन्होंने महावीर मंदिर के माध्यम से धर्म को परोपकार का
साधन बनाकर रोगियों की सेवा का अद््भुत मिसाल पेश किया है।
राज्यपाल ने कहा कि हमारी संस्कृति में सेवा को परम धर्म माना
गया है। धर्म का अभिप्राय सिर्फ पूजा पाठ नहीं, बल्कि उचित अनुचित के
संबंध में विचार करके विवेकपूर्ण ढंग से सर्वहित में काम करना है।
हम धर्माचरण करके श्रद्धावान बनते हैं और तभी लोगों की सेवा कर
पाते हैं।
इस अवसर पर राज्यपाल ने मोलेक्यूलर लैब डंींअपत ज्ञंतापदवे ।कअंदबमक
ब्मदजतम वित ब्ंदबमत क्पंहदवेजपब – त्मेमंतबी का उद््घाटन किया। उन्होंने
संस्थान की रजत जयंती स्मारिका ‘मुस्कान’ का विमोचन भी किया।
कार्यक्रम को आचार्य श्री किशोर कुणाल ने भी संबोधित
किया। इस अवसर पर महावीर कैंसर संस्थान की चिकित्सा निदेशक डाॅ॰
मनीषा सिंह, निदेशक (प्रशासन) डाॅ॰ बी॰ सन्याल, चिकित्सा अधीक्षक
डाॅ॰ एल॰बी॰ सिंह, चिकित्सकगण एवं चिकित्सा कर्मीगण तथा अन्य
लोग उपस्थित थे।