Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment

पटना, 01 मई 2025: मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज हज यात्रियों की रवानगी से पूर्व हज भवन, पटना स्थित मौलाना मजहरूल हक ऑडिटोरियम में आयोजित दुआईया मजलिस कार्यक्रम में शिरकत की। इस अवसर पर अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जनाब मोहम्मद जमा खान और बिहार राज्य हज कमिटी के चेयरमैन जनाब अब्दुल हक ने मुख्यमंत्री को गुलदस्ता, टोपी और अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने हज पर जाने वाले सभी आजमीन-ए-हजियों को शुभकामनाएं दीं और उनकी यात्रा की सफलता की कामना की। उन्होंने कहा, “हर वर्ष इस अवसर पर हज यात्रियों की रवानगी से पूर्व दुआईया मजलिस का आयोजन होता है और इसमें शामिल होकर मुझे प्रसन्नता होती है। मैं आशा करता हूँ कि आपकी यात्रा सफल हो और आपकी दुआएँ कबूल हों।”


Amazon: दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म, जहां आपको बेहतरीन डील्स और विश्वसनीय प्रोडक्ट्स मिलते
मुख्यमंत्री ने बताया कि उन्हें भी एक बार मक्का-मदीना जाने का अवसर मिला था, हालांकि उन्हें अंदर प्रवेश की अनुमति नहीं थी। फिर भी बाहर से पवित्र स्थलों के दर्शन कर उन्हें काफी खुशी हुई। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से हज यात्रियों की सुविधा के लिए हर संभव प्रबंध किए गए हैं।

मुख्यमंत्री ने यह भी जानकारी दी कि हज यात्रा के दौरान यात्रियों को किसी प्रकार की कठिनाई न हो, इसके लिए मुस्लिम समुदाय से जुड़े अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी भेजा गया है। इस वर्ष भी अच्छी संख्या में अधिकारियों को तैनात किया गया है।

इस अवसर पर अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान और बिहार राज्य हज कमिटी के चेयरमैन जनाब अब्दुल हक ने भी हज यात्रियों को संबोधित किया और उनकी कुशल यात्रा की कामना की।
दुआ और अमन की कामना
खानकाह मुनीमिया मितनघाट के सज्जादानशीन हजरत मौलाना सैयद शमीम मुनअमी ने मजलिस में इज्तेमाई दुआ कराई। उन्होंने तमाम इंसानियत, मेल-मोहब्बत, भाईचारे और देश में अमन-चैन के लिए विशेष रूप से दुआ की।
बिहार से 2403 हज यात्री रवाना होंगे
इस वर्ष बिहार से कुल 2403 हज यात्री पवित्र यात्रा पर जा रहे हैं, जिनमें 1391 पुरुष और 1012 महिलाएं शामिल हैं। राज्य के हज यात्री देश के 10 इम्बार्केशन प्वाइंट्स से रवाना होंगे:
सीमांचल के जिलों से संबंधित 937 हज यात्रियों के लिए कोलकाता एयरपोर्ट से प्रस्थान की व्यवस्था की गई है। उनके लिए किशनगंज स्थित बहुउद्देश्यीय वक्फ भवन में सभी आवश्यक इंतजाम किए गए हैं।
प्रशिक्षण और स्वास्थ्य व्यवस्था
सभी हज यात्रियों के लिए प्रस्थान से पूर्व हज का प्रशिक्षण और निःशुल्क टीकाकरण की व्यवस्था की गई है। दिल्ली से यात्रा करने वाले 743 यात्रियों के लिए बिहार सदन, नई दिल्ली में संपूर्ण सुविधा उपलब्ध कराई गई है। सऊदी अरब में यात्रियों की सहायता के लिए राज्य सरकार की ओर से 16 राज्य हज निरीक्षकों (खादिमुल हुज्जाज) को तैनात किया गया है।
सरकारी प्रबंधन और सहयोग
देश के 10 एयरपोर्ट्स पर वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में टीमों को तैनात किया गया है, ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। सभी हाजियों के लिए आवासन, भोजन और आवागमन की व्यवस्था राज्य सरकार की ओर से की गई है।

इस अवसर पर जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, विधान पार्षद जनाब खालिद अनवर, बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष जनाब इर्शादुल्ला, शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष जनाब सैयद अफजल अब्बास, हज कमिटी के पूर्व चेयरमैन मोहम्मद इलियास हुसैन उर्फ सोनू बाबू, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सचिव मोहम्मद सोहैल, मुख्यमंत्री के सचिव श्री कुमार रवि सहित अन्य अधिकारी और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
Auto Amazon Links: No products found.