Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment
पूर्व क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र कोलकाता, संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रायोजित एवं विहार विद्यापीठ डा० राजेन्द्र प्रसाद स्मृति, सदाकत आश्रय के सहयोग से 10 (दस) दिवसीय हस्तशिल्प कार्यशाला का आयोजन दिनांक 27/05/2024 से 6/06/2024 तक किया जा रहा है।
इसमें गुरु मुकेश कुमार कर्ण के दिशानिर्देश में इस कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है जिसमें पांच विधाओं के साथ जैसे- मधुबनी पेंटिंग, टिकुली पेंटिंग, सुजनी कढ़ाई, गुडिया क्राफ्ट एवं समकालीন के साथ कार्य हो रहा है।
इस कार्यशाला में गुरु के साथ उपस्थित प्रतिभागी में शिल्पकार रुचि कुमारी, मुन्नी देवी, अमीशा कुमारी, शशांक रॉय, अंजली कुमारी, अदिति कुमारी, मोनी कुमारी, नैना कुमारी, धीरज कुमार आदि कलाकार भाग ले रहे थे।
कार्यक्रम का समापन शाम 6 बजे बैंक अधिकारी कुमारी आरती एवं रंगकर्मी राजेश पांडे के संबोधन से हुई।