Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment
पटना, 25 फरवरी 2024 । राजेंद्र नगर में स्थित पटना के सबसे बड़े प्लेस्कूल ओर्किडपेटल्स की शाखाओं ने बड़े धूमधाम से अपने वार्षिक दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया। विद्यालय प्राचार्य ज्योति टिबरेवाल ने अपने दृष्टिकोण और रचनात्मकता के माध्यम से एक सफल शो का आयोजन किया। वार्षिक दिवस कार्यक्रम का विषय था “एक समय की बात”। छात्रों ने जिंजर ब्रेड मैन, पिनोकियो, 3 लिटिल पिग्स, हेमलिन के पाइड पाइपर और सोशल मीडिया पर आधारित रोचक नृत्य और संवादात्मक स्किट्स प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों के माता-पिता, भाइयों, बहनों और रिश्तेदारों का समर्थन था। कुल कार्यक्रम में 150 से अधिक बच्चों ने स्टेज पर प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम दीप प्रज्ज्वलन से शुरू हुआ। छात्रों ने स्वागत गीत के साथ मेहमानों का स्वागत किया। छात्रों ने जिंजरब्रेड मैन पर आधारित स्किट किया, जिसमें निम्नलिखित छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया जिंजरब्रेड मैन के रूप में ऋत्वि तिवारी, प्रणीति दित्या एक वृद्ध महिला बनी एवं रिधान बंका, रुद्रांश, सूर्यो ज्योति नारायण, अनिरुद्ध शर्मा, अनिकेत शर्मा, अन्य बच्चे शामिल थे।
शाम का हाइलाइट था राम आये हैं की प्रस्तुति। पुरु आनंद मेहता, एकलव्य तिवारी, अद्विक अंश और अद्विक जयसवाल और अन्य छात्र अपने प्रदर्शन से स्टेज पर आंधी ले आये। पूरी सभा तालियों से गूंज उठी।
कार्यक्रम के समाप्ति के समय बच्चों के माता-पिताओं ने बच्चों के मार्गदर्शन और उनके पूर्वानुमानित विकास के लिए स्कूल की भरपूर प्रशंसा की। सरिता मोदी मैम ने धन्यवाद देते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।