Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment
पटना सिटी: सामाजिक-सांस्कृतिक संस्था नई दिशा परिवार द्वारा गिरिराज उत्सव पैलेस, पटना सिटी में 51 महिलाओं के सामूहिक छठ व्रत का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 51 छठ व्रतधारियों के बीच सूप, साड़ी और पूजा सामग्री का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में मेयर श्रीमती सीता साहू, बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष अनिल सुलभ, समाजसेवी राजेश बल्लभ, कमल नयन श्रीवास्तव, मनोज गुप्ता, डॉ अजय प्रकाश, डॉ दिवाकर तेजस्वी और अन्य विशिष्ट अतिथियों ने छठ पर्व की महिमा पर प्रकाश डाला और व्रतधारियों को सम्मानित किया। व्रतधारियों ने नहाय-खाय की प्रक्रिया के तहत स्वच्छ जल में स्नान कर छठ व्रत का आरंभ किया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
नई दिशा परिवार के संस्थापक सचिव राजेश राज ने बताया कि पिछले 16 वर्षों से यह सामूहिक आयोजन होता आ रहा है। संस्था कार्तिक और चैती छठ के अवसर पर व्रतधारियों के बीच पूजन सामग्री का वितरण करती है। कार्यक्रम को सफल बनाने में रितु राज, सपना रानी, सोनी प्रिया समेत कई सदस्य सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।