Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment
श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें षहीदी पर्व को मुख्य रखकर तख्त पटना साहिब प्रबन्धक कमेटी और दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी प्रतिनिधि मण्डल के बीच अहम बैठक हुई
तख्त पटना साहिब से 16 नवम्बर को दिल्ली के लिए नगर कीर्तन निकालने का लिया फैसला
पटना 26 जुलाई: गुरु तेग बहादुर जी के 350वंे षहीदी पर्व को बड़े स्तर पर मनाने हेतु दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी द्वारा तैयारियां जोरो पर चल रही है जिसके चलते दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी द्वारा 3 सदस्य प्रतिनिधि मण्डल आज तख्त पटना साहिब पहुंचा और तख्त पटना साहिब प्रबन्धक कमेटी के साथ अहम बैठक की। प्रतिनिधि मण्डल में दिल्ली कमेटी सदस्य इन्द्रप्रीत सिंह मोंटी कोछड़, जसप्रीत सिंह विक्की मान और सुदीप सिंह षामिल थे। प्रतिनिधि मण्डल ने तख्त पटना साहिब के जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी बलदेव सिंह से भेंट की। जत्थेदार साहिब द्वारा सिरोपा देकर सम्मानिन्त किया गया। इस मौके पर एडीषनल हैड ग्रन्थी ज्ञानी दलीप सिंह एवं ग्रन्थी ज्ञानी गुरदयाल सिंह भी मौजूद रहे।
प्रतिनिधि मण्डल के साथ मीटिंग के दौरान तख्त पटना साहिब प्रबन्धक कमेटी की ओर से अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही, सचिव हरबंस सिंह, धर्म प्रचार चेयरमैन महेन्द्रपाल सिंह ढिल्लो, सदस्य राजा सिंह, हरपाल सिंह जोहल, सुपरीटेंडेट दलजीत सिंह, मैनेजर हरजीत सिंह, पपिन्दर सिंह, दलीप सिंह पटेल षामिल हुए।
मीटींग के बाद सः जगजोत सिंह सोही द्वारा जानकारी दी गई कि दिल्ली गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी द्वारा भेजे गए प्रतिनिधि मण्डल के साथ मीटिंग में फैसला लिया गया है कि तख्त पटना साहिब से विषाल नगर कीर्तन गुरु ग्रन्थ साहिब की छत्र छाया और पांच प्यारों की योग्य अगुवाई मंे निकाला जाएगा जिसकी समाप्ति 23 नवम्बर को दिल्ली के लाल किला पर होगी। नगर कीर्तन मंे गुरु महाराजा का स्वरुप् और पुरातन षस्त्र भी होंगे जिसके संगत दर्षन कर सकेगी। इसके साथ ही षब्द कीर्तन गायन करने के लिए रागी जत्थे और प्रचारक भी रहेंगे। उन्होंने बताया कि नगर कीर्तन तख्त पटना साहिब से चलकर राजगीर, गया, सासाराम, बनारस, प्रयागराज, कानपुर, लखनउ, आगरा होते हुए दिल्ली के लाल किला पर समाप्ति होगा।
Auto Amazon Links: No products found.