Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment
जमशेदपुर के रीगल मैदान में संपन्न 15वीं पूर्वी क्षेत्र सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में उपविजेता बिहार पुरुष एवं कांस्य पदक विजेता महिला टीम आज बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक श्री रविंद्र शंकरण से मुलाकात की !
श्री शंकरण ने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए ये बताया कि कदम दर कदम खुद को बेहतर करते रहना है और पहले बिहार फिर भारत और फिर अंतराष्ट्रीय स्तर पर अपना सिक्का जमाना है !
सॉफ्टबॉल एक ओलंपिक्स खेल है, ओर अपनी इच्छा जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी तीव्र इच्छा है कि बिहार के खिलाड़ी भी ओलंपिक्स में पदक जीतें ! सभी बच्चों एवं पदाधिकारियों को उन्होंने खूबसूरत तोहफे भी दिए !
बताते चलें कि बिहार द्वारा पिछले 6 वर्षों में जीती गई ये पहली ट्रॉफी है, और मैच के लुत्फ उठा रहे सॉफ्टबॉल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सचिव प्रवीण अनौकर ने सभी खिलाड़ियों की भुरी भुरी प्रशंसा करते हुए आगे ओर भी मेहनत कर ऑल इंडिया लेवल पर ऐसे ही प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी !
इस स्वागत समारोह में सॉफ्टबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के कोषाध्यक्ष श्री पवन कुमार, मधु शर्मा सहित टीम के सभी खिलाड़ी एवं ऑफिशल्स मौजूद थे
Auto Amazon Links: No products found.