Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment

पटना, 08 जनवरी 2026:
पटना विमेंस कॉलेज (स्वायत्त) के कृत्रिम बुद्धिमत्ता एवं मशीन लर्निंग विभाग तथा डेटा साइंस एंड एनालिटिक्स विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आज “ENGINEERING THE FUTURE WITH ROBOTICS AND AI” विषय पर एक ज्ञानवर्धक एवं इंटरएक्टिव सत्र का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबोटिक्स, मशीन लर्निंग और डेटा साइंस जैसे उभरते तकनीकी क्षेत्रों में छात्राओं को जागरूक करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल रही।


Amazon: दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म, जहां आपको बेहतरीन डील्स और विश्वसनीय प्रोडक्ट्स मिलते
कार्यक्रम की शुरुआत एआई एंड एमएल विभागाध्यक्ष श्रीमती पूनम अब्राहम लाकड़ा एवं डेटा साइंस एंड एनालिटिक्स विभाग की डॉ. प्रियदर्शिनी के स्वागत संबोधन से हुई। उन्होंने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए छात्राओं को भविष्य की तकनीकों के लिए स्वयं को तैयार करने का आह्वान किया। इसके पश्चात उन्होंने कार्यक्रम के मुख्य वक्ता और रोबोटिक्स विशेषज्ञ श्री विवेकानंद प्रसाद का स्वागत किया।
अपने संबोधन में श्री विवेकानंद प्रसाद ने रोबोटिक्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के एकीकरण (Integration of Robotics with AI) की अवधारणाओं को सरल भाषा में समझाया। उन्होंने बताया कि किस प्रकार एआई आधारित रोबोट्स विभिन्न क्षेत्रों में क्रांति ला रहे हैं। इस दौरान उन्होंने “एयर क्वालिटी मॉनिटर विद एज एआई”, “हेल्थ काउंसलिंग चैटबॉट” जैसे प्रोजेक्ट्स पर भी विस्तार से चर्चा की।
उन्होंने कहा,
“आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और रोबोटिक्स मिलकर ऐसे बुद्धिमान मशीनों का निर्माण कर रहे हैं जो दुनिया को बदल रहे हैं और इनका उपयोग समाज के व्यापक हित में होना चाहिए।”

कार्यक्रम के दौरान प्रश्नोत्तर सत्र (Q&A Session) का भी आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं ने एआई, रोबोटिक्स, करियर अवसरों और प्रोजेक्ट डेवलपमेंट से जुड़े प्रश्न पूछे। इसके साथ ही छात्राओं से फीडबैक भी प्राप्त किया गया। इस सत्र में लगभग 100 छात्राओं की सक्रिय सहभागिता रही।
कार्यक्रम के अंत में डॉ. प्रियदर्शिनी ने सत्र से जुड़े महत्वपूर्ण टेक-अवे पॉइंट्स साझा किए और छात्राओं को नवाचार, रिसर्च और तकनीकी कौशल विकास पर ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रेरित किया।
यह सत्र छात्राओं के लिए अत्यंत उपयोगी और प्रेरणादायक सिद्ध हुआ, जिसने उन्हें रोबोटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डेटा साइंस के क्षेत्र में भविष्य की संभावनाओं को समझने के लिए प्रभावी दिशा-निर्देश प्रदान किए।