Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment

कार्डियोलॉजी से लेकर संक्रामक रोग तक, एपिकॉन 2026 में हर विषय पर चर्चा
पटना।
एसोसिएशन ऑफ फिजिशियंस ऑफ इंडिया (API) द्वारा आयोजित वार्षिक राष्ट्रीय सम्मेलन एपिकॉन 2026 (APICON 2026) का आयोजन आगामी 29 जनवरी से 01 फरवरी 2026 तक सम्राट अशोक कन्वेंशन सेंटर, पटना में किया जाएगा। यह जानकारी एपिकॉन 2026 के आयोजन सचिव डॉ. (प्रो.) कमलेश तिवारी ने आज एक होटल में आयोजित प्रेस वार्ता में उपस्थित पत्रकारों को दिया। डॉ तिवारी ने बताया कि लगभग दो दशकों के लंबे अंतराल के बाद बिहार को इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय चिकित्सा सम्मेलन की मेजबानी का अवसर प्राप्त हो रहा है, जिसे राज्य के चिकित्सा, शैक्षणिक एवं सामाजिक क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि माना जा रहा है। इस चार दिवसीय भव्य आयोजन में देशभर से लगभग 10,000 चिकित्सक प्रतिनिधियों के शामिल होने की संभावना है। सम्मेलन के दौरान चिकित्सा विज्ञान से जुड़े नवीनतम शोध, आधुनिक उपचार पद्धतियों, तकनीकी नवाचारों तथा जनस्वास्थ्य से संबंधित समसामयिक विषयों पर गहन वैज्ञानिक विचार-विमर्श किया जाएगा। एपिकॉन 2026 का उद्देश्य चिकित्सकों को एक साझा मंच प्रदान करना है, जहाँ वे अपने अनुभव, शोध एवं ज्ञान का आदान-प्रदान कर सकें। इसके साथ ही इस सम्मेलन के माध्यम से आम जनता तक स्वास्थ्य जागरूकता, रोगों की रोकथाम तथा बेहतर जीवनशैली से जुड़े महत्वपूर्ण संदेश पहुँचाने का भी प्रयास किया जाएगा। दो दशकों बाद बिहार में इस राष्ट्रीय स्तर के सम्मेलन के आयोजन से राज्य की चिकित्सा सेवाओं, शैक्षणिक संस्थानों एवं स्वास्थ्य अवसंरचना को राष्ट्रीय पहचान मिलने की उम्मीद है।
प्रस्तावित (टेंटेटिव) कार्यक्रम विवरण:
29 जनवरी 2026 –
सम्मेलन के प्रथम दिन पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (PMCH) में विभिन्न विषयों पर विशेष कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा। वहीं ज्ञान भवन, पटना के 9 हॉल में सीएमई (कंटीन्यूइंग मेडिकल एजुकेशन) कार्यक्रम आयोजित होंगे। इन कार्यक्रमों में विशेषज्ञ सत्र, पैनल चर्चा, प्रश्नोत्तर सत्र एवं राउंड टेबल डिस्कशन शामिल रहेंगे।
30 जनवरी 2026 से 01 फरवरी 2026 –
ज्ञान भवन एवं बापू सभागार, पटना के 9 हॉल में मुख्य वैज्ञानिक सत्र आयोजित किए जाएंगे। इन सत्रों में कार्डियोलॉजी, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, न्यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, रूमेटोलॉजी, जेरियाट्रिक मेडिसिन, हीमैटोलॉजी, संक्रामक रोग सहित अनेक महत्वपूर्ण चिकित्सा विषयों पर विशेषज्ञ व्याख्यान एवं चर्चा होगी। इस सम्मेलन में देश-विदेश से 1000 से अधिक वरिष्ठ फैकल्टी सदस्य भाग लेंगे और अपने अनुभव साझा करेंगे।
प्रमुख वक्ताओं में होंगे
डॉ. नागेश्वर रेड्डी (हैदराबाद), डॉ के के पारीख, राजस्थान, डॉ एस अरुलह राज, तामिलनाडु, डॉ. शशांक आर. जोशी (मुंबई) एवं डॉ. दीपक तलवार (नई दिल्ली) जैसे प्रख्यात चिकित्सक शामिल हैं। एपिकॉन 2026 का उद्घाटन माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम में माननीय उपमुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी जी, माननीय उपमुख्यमंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा जी, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मंगल पांडेय जी, कैबिनेट मंत्री डॉ. विजय चौधरी जी एवं डॉ. विजयलक्ष्मी जी सहित अनेक गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति प्रस्तावित है। इस संबंध में जानकारी देते हुए एपिकॉन 2026 के आयोजन सचिव डॉ. (प्रो.) कमलेश तिवारी ने बताया कि यह सम्मेलन बिहार के चिकित्सा क्षेत्र के लिए एक मील का पत्थर सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि एपिकॉन 2026 से न केवल चिकित्सकों को लाभ मिलेगा, बल्कि आम जनता को भी बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं एवं जागरूकता का प्रत्यक्ष लाभ प्राप्त होगा। आयोजन सचिव डॉ. (प्रो.) कमलेश तिवारी ने बताया की एपिकान 26 की कमिटी में स्वागत समिति के अध्यक्ष डॉ. डी. के. श्रीवास्तव एवं आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. एस. के. सिन्हा हैं। इनके अतिरिक्त कमिटी में डॉ प्रो. पद्मश्री एस एन आर्या, डॉ प्रो. पद्मश्री सी पी ठाकुर, डॉ प्रो. पद्मश्री जी पी सिन्हा, डॉ प्रो. ए एन राय, डॉ प्रो. बी बी ठाकुर, डॉ अशोक कुमार, पीएमसीएच, मेडिसिन विभागाध्यक्ष, डॉ अजय कुमार सिन्हा, एनएमसीएच, मेडिसिन विभागाध्यक्ष, डॉ नरेश कुमार, आईजीआईएमएस, मेडिसिन विभागाध्यक्ष, डॉ ज्योति प्रकाश, एम्स, मेडिसिन विभागाध्यक्ष, डॉ प्रो. डी पी सिंह, डॉ देवी राम, डॉ बी के सिंह, डॉ अमित कुमार दास, डॉ संजय कुमार (पल्मो), डॉ सुधीर कुमार (आईजीआईएमएस), डॉ विजय कुमार , डॉ रंजन कुमार, डॉ शैबाल गुहा, डॉ अतुल कुमार, डॉ सुभाष कुमार, डॉ सिद्धार्थ सिंह सहित अन्य हैं।


Amazon: दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म, जहां आपको बेहतरीन डील्स और विश्वसनीय प्रोडक्ट्स मिलते
Auto Amazon Links: No products found.