Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment
आज दिनांक 02 फरवरी, 2024 से पटना के कालिदास रंगालय में 38वाँ पाटलिपुत्र नाट्य महोत्सव का आगाज हुआ जिसमें कार्यक्रम का उद्घाटन एवं सम्मान समारोह संपन्न हुआ। उद्घाटनकर्ता श्रीमती हरजोत कौर, मा.प्र.से. अपर मुख्य सचिव कला, संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार,उद्द्घाटनकर्ता श्रीमती रूबी निदेशक, सांस्कृति कार्य कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार, पटना
कार्यक्रम का अध्यक्षता,श्री श्याम रजक पूर्व मंत्री – सह-अध्यक्ष पाटलिपुत्र नाट्य महोत्सव आज सम्मानित होने वाले में शिवनंदन प्रसाद हर्षवर्धन स्मृति सम्मान 2024 डॉ राहुल राज कुलश्रेष्ठ, आगरा, उत्तर प्रदेश को दिया गया। नित्याचार्य गौतम घोष स्मृति सम्मान 2024 अर्ध्य दासगुप्ता, कोलकाता पश्चिम बंगाल नाटककार अरुण सिंह स्मृति सम्मान 2024 अमितेश कुमार, प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) पाटलिपुत्र अवार्ड, 2024
डॉ योगेंद्र चौबे, खैरागढ़ (छत्तीसगढ़) पाटलिपुत्र अवार्ड, 2024 श्री अनिल कुमार रस्तोगी, लखनऊ, उत्तर प्रदेश पाटलिपुत्र नाट्य महोत्सव 2024 की पहली मंचीय नाट्य प्रस्तुति //”गांधी गाथा” //जिसे विहान ड्रामा वर्कस, भोपाल (मध्य-प्रदेश) द्वारा की गई, जिसके लेखक व निर्देशक सौरभ अनन्त थे . . .
कथासार
महात्मा गाँधी अर्थात एक विराट व्यक्तित्व। भारत के स्वाधीनता आंदोलन में गाँधीजी ही एकमात्र ऐसे नेता रहें, जिन्होंने पूरे देश को एक सूत्र में पिरो दिया था। उन्होंने सत्य और अहिंसा के दम पर दमनकारी ब्रिटिश हुकूमत को उखाड़ फेंका। उनकी आवाज़ समूचे देश के जन-जन के लिए स्वतंत्रता का मंत्र बन गई थी। वे केवल स्वतंत्रता सेनानी ही नहीं, उत्कृष्ट कोटि के चिंतक और विचारक भी थे। मानव जीवन को आत्मनिर्भर, विमुक्त और आनंदित रहने के लिए वे सतत् क्रियाशील रहे । वर्तमान भारत की बुनियाद में गाँधीजी के विचार आज भी स्पंदित हो रहे हैं। “गाँधी गाथा’ एक ऐसी संगीतमय प्रस्तुति है, जिसमें गाँधीजी के बचपन से उनके महानिर्वाण तक की जीवन यात्रा संजोई गई है। यह प्रस्तुति किस्सागोई भी है, संगीत रूपक भी। मंच पर उपस्थित कलाकार गाँधीजी की जीवन यात्रा कथा रूप में सुनाते भी हैं, उस यात्रा को गीतों में भी प्रस्तुत करते हैं तथा विभिन्न चरित्रों का अभिनय भी करते हैं। इसलिए यह नाटक से ज्यादा एक प्रयोग है। प्रयोग, जिस पर गाँधी का भी उतना ही विश्वास रहा है, जितना हमारा है। दरअसल, यह प्रस्तुति बापू के महान उत्सर्ग के प्रति हमारी भावांजलि है।
मंच पर
श्वेता केतकर, तेजस्विता अनन्त, ईशा गोस्वामी, ग्रेसी गोस्वामी, हेमन्त देवलेकर, अंकित पारोचे, शुभम कटियार, अंश जोशी, हर्ष झा, रुद्राक्ष भायरे, स्नेह विश्वकर्मा, निरंजन कार्तिक
नेपथ्य
जाह्नवी प्रदीप, अनुभव दुबे, कैलाश राजू, दीपक यादव, नीरज परमार, गीत संगीत संयोजन हेमन्त देवलेकर, वस्त्र परिकल्पना व रूप सज्जा श्वेता केतकर ।
यह महोत्सव लगातार गीत संगीत नृत्य एवं नाटक के साथ 6 फरवरी तक जारी रहेगा।