Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment
पटना, 30 नवंबर। बिहार क्रिकेट संघ (बीसीए)) के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने कूच बिहार ट्रॉफी अंडर-19 मेंस क्रिकेट टूर्नामेंट की एक पारी में दस विकेट चटकाने वाले सुमन कुमार को उनके रिकॉर्डधारी परफॉरमेंस पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि सुमन कुमार ने पूरे बिहारवासियों को गौरवान्वित किया है।
सुमन कुमार को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए राकेश कुमार तिवारी ने कहा कि यह बिहार में बेहतर क्रिकेट माहौल का जीता जागता उदाहरण है। उन्होंने कहा कि यहां के खिलाड़ी वर्तमान समय में बेहतर परफॉरमेंस कर रहे हैं। वैभव सूर्यवंशी अंडर-19 टीम के सदस्य है। सुमन कुमार ने दस विकेट चटका कर नया रिकॉर्ड बनाया है। बिहार के ही अंडर-19 प्लेयर पृथ्वी राज कूच बिहार ट्रॉफी के इस सत्र के बल्लेबाजों के रैकिंग में टॉप पर हैं। यह सब उदाहरण यह बताता है कि बिहार में क्रिकेट का माहौल दिनो-दिन बेहतर हो रहा है और आने वाले समय में जब इन खिलाड़ियों को और बेहतर संसाधन मिलेंगे तो सीनियर इंडिया टीम में बिहार का प्रतिनिधित्व होगा।
उन्होंने कहा कि आने वाले समय में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन खिलाड़ियों को बेहतर संसाधन उपलब्ध करायेगा। स्टेडियम से लेकर ट्रेनिंग समेत घरेलू क्रिकेट को उच्च स्तर पर ले जाने की योजना चल रही है। इन सबों के बाद अगले सत्र में इससे बेहतर परिणाम हर आयु वर्ग में देखने को मिलेगा।
उन्होंने सुमन कुमार के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि उन्हें समेत बिहार के हर खिलाड़ियों को आगे ले जाने के लिए बिहार क्रिकेट संघ दृढ़संकल्पित है।
गौरतलब है कि सुमन कुमार ने राजस्थान के खिलाफ पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में चल रहे कूच बिहार ट्रॉफी में दस विकेट लेने वाले पहले बिहार के खिलाड़ी बने हैं।