Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment
पटना। दिनांक 8 फरवरी 2025 (शनिवार) को जीजस एंड मेरी एकैडमी के प्रांगण में कक्षा दसवीं के छात्रों के लिए विदाई समारोह (Farewell Function) का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राएँ रंगीन पोशाक में सजे-धजे नजर आए, मानो फिल्मी सितारे ही विद्यालय में उतर आए हों।
समारोह की शुरुआत एवं स्वागत
कार्यक्रम का शुभारंभ ईश वंदना से किया गया, जिसके बाद कक्षा नौवीं की छात्राओं ने दसवीं कक्षा के सभी विद्यार्थियों का कुमकुम तिलक कर स्नेहपूर्ण स्वागत किया। इस मौके पर विद्यालय की प्राचार्या पूजा एन. शर्मा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि, “यह विदाई बिछड़ने के लिए नहीं, बल्कि फिर से मिलने के लिए है। जब ये छात्र अपने निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त कर विद्यालय लौटेंगे, तो यह हमारे लिए गर्व का क्षण होगा।”
‘मिस्टर और मिस जीजस एंड मेरी’ का चयन रहा मुख्य आकर्षण
इस समारोह का सबसे रोमांचक और बहुप्रतीक्षित क्षण था ‘मिस्टर एंड मिस जीजस एंड मेरी एकैडमी’ के चयन की प्रतियोगिता। इस प्रतियोगिता में तीन छात्र और तीन छात्राओं का चयन किया गया, जिनसे चयन मंडली द्वारा सवाल पूछे गए। इस चयन प्रक्रिया में विद्यालय के शिक्षक राजीव कुमार एवं गौरव राज पांडेय निर्णायक मंडल में शामिल थे।
जिस छात्र और छात्रा ने सबसे बुद्धिमान एवं सहज उत्तर दिया, उन्हें विद्यालय की प्राचार्या पूजा एन. शर्मा, विद्यालय के निदेशक एम्ब्रोस पैट्रिक और उपनिदेशक अभिषेक पैट्रिक द्वारा ताज पहनाया गया।
🏆 मिस्टर जीजस एंड मेरी बने – श्री वेंकटेश्वर
👑 मिस जीजस एंड मेरी बनीं – इरजा मेहता
अन्य खिताबों के विजेता:
✨ मि. कॉर्डियल और मिस कंजिनियल – श्री वेंकटेश्वर और अर्चना कुमारी
✨ मि. आइंस्टाइन और मिस जीनियस – पुनीत कशेरा और आँचल कुमारी
✨ मि. और मिस पॉपुलर – आदित्य राज चंद्रवंशी और सिमरन कुमारी
✨ मि. हैंडसम और मिस ब्यूटीफुल – अनिमेष कुमार और साहिबा फातिमा
धन्यवाद ज्ञापन और समापन
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के निदेशक एम्ब्रोस पैट्रिक ने सभी छात्रों को आने वाली बोर्ड परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएँ दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस पूरे कार्यक्रम का संचालन शिक्षक इनॉस जॉर्ज एवं कक्षा नौवीं की छात्राएँ अवंतिका कुमारी और आशिफा ने किया। समारोह के समापन पर विद्यालय ने सभी छात्रों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्नेहपूर्वक विदाई दी।
विदाई समारोह भावनाओं से भरपूर रहा, जहाँ छात्रों ने अपने शिक्षकों और दोस्तों के साथ बिताए अनमोल पलों को याद किया और नए सफर की ओर कदम बढ़ाने का संकल्प लिया।