Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment
कोलकाता में एक महिला डॉक्टर के साथ हुई बलात्कार और हत्या की जघन्य घटना को लेकर पूरे देश के सरकारी एलोपैथिक डॉक्टरों के संघों की एक बैठक अखिल भारतीय सरकारी डॉक्टर संघ (AIFGDA) के बैनर तले आयोजित की गई। इस घटना पर सभी संघों में गहरा आक्रोश था।
बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि AIFGDA केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और गृह मंत्री से इस मामले की त्वरित जांच और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग करेगा। इसके अलावा, संघ ने केंद्रीय सरकार से डॉक्टरों और अस्पताल के स्टाफ के खिलाफ हिंसा के लिए सख्त कानून बनाने की अपील करने का भी निर्णय लिया।
डॉक्टरों के कार्यस्थल पर सुरक्षा और सुरक्षित कार्य वातावरण सुनिश्चित करने की मांग की गई, ताकि ऐसी घटनाओं से बचा जा सके। सभी संघों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि इस जघन्य अपराध के विरोध में और पीड़ित परिवार के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए देशभर के सरकारी डॉक्टर 16 अगस्त को काले बैज पहनेंगे। 16 अगस्त के बाद आगे की कार्रवाई की जानकारी दी जाएगी।
इस बैठक ने पूरे चिकित्सा समुदाय में गहरा प्रभाव छोड़ा है, और डॉक्टरों ने इस मुद्दे पर एकजुट होकर आवाज उठाने का संकल्प लिया है।