Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment

भोजपुरी सिनेमा के मशहूर फिल्म निर्माता अश्वनी शर्मा और निर्देशक मनोज ओझा की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘अठरंगी दुल्हनिया’ का ट्रेलर इम्पा में फिल्म के सितारों की मौजूदगी में लॉन्च किया गया। इस मौके पर फिल्म का विशेष प्रीव्यू भी रखा गया, जिसमें हिंदी और भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की कई चर्चित हस्तियां शामिल हुईं।
फिल्म के प्रदर्शन के बाद इसे लेकर जबरदस्त प्रतिक्रिया देखने को मिली। समीक्षकों और फिल्मी हस्तियों ने इसकी जमकर सराहना की और इसे अब तक की पारंपरिक भोजपुरी फिल्मों से अलग बताया। उन्होंने कहा कि यह फिल्म मनोरंजन से भरपूर होने के साथ-साथ संयुक्त परिवार की महत्ता को भी दर्शाती है।

Amazon: दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म, जहां आपको बेहतरीन डील्स और विश्वसनीय प्रोडक्ट्स मिलते
मनोज ओझा, जो पहले भी सुपरहिट फिल्म ‘बोले चूड़ियां बोले कंगना’ बना चुके हैं, उन्होंने एक बार फिर अपनी निर्देशन क्षमता का शानदार प्रदर्शन किया है। उनकी नई फिल्म ‘अठरंगी दुल्हनिया’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर 15 मार्च को शाम 6 बजे जी बाइस्कोप चैनल पर होगा।
फिल्म में श्रुति राव, आदित्य ओझा, मनोज टाइगर और प्रकाश जैस मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। खासतौर पर श्रुति राव की अदाकारी को लेकर काफी चर्चा हो रही है। उनका किरदार फिल्म में जबरदस्त ऊर्जा और हास्य से भरपूर है।
‘अठरंगी दुल्हनिया’ का ट्रेलर पहले ही दर्शकों के बीच लोकप्रिय हो चुका है और फिल्म के गाने भी खूब पसंद किए जा रहे हैं। संगीतकार अमन श्लोक और गीतकार शेखर मधुर के गानों को श्रोताओं की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है।
फिल्म की सिनेमैटोग्राफी भी शानदार बताई जा रही है, जिसके लिए डीओपी फिरोज़ खान ने बेहतरीन कैमरा वर्क किया है। एडिटिंग गोविंद दुबे द्वारा की गई है, जबकि वीएफएक्स का काम सुमित ओझा ने संभाला है।
जीएमए फिल्म्स बैनर तले बनी इस फिल्म के निर्माता अश्वनी शर्मा हैं, जबकि निर्देशन की कमान मनोज ओझा ने संभाली है। कथा और पटकथा ज्ञानेश श्रीवास्तव और सभा वर्मा ने लिखी है। अन्य प्रमुख कलाकारों में मीनू शर्मा, भावना सिंह, कविता राज, शबनम खान, रिंकू यादव, शकीला अब्दुल माजिद, बेबी चाहत, अंकुश कहार और आरती निगम शामिल हैं।
इस फिल्म की मार्केटिंग ‘मेक योर फिल्म इंडिया’ कंपनी ने की है, जबकि पोस्ट-प्रोडक्शन का कार्य एस5 स्टूडियो में संपन्न हुआ है।
फिल्म प्रेमियों के लिए ‘अठरंगी दुल्हनिया’ 15 मार्च को एक खास तोहफा साबित हो सकती है। अब देखना दिलचस्प होगा कि यह फिल्म दर्शकों के बीच कितना धमाल मचाती है।
Auto Amazon Links: No products found.