Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment
धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष प्रो. रणवीर नंदन बोले- शंकराचार्य-विवेकानंद जैसी विभूतियों ने भी कम उम्र में खींची थी बड़ी लकीर, जैनेंद्र ज्योति ने 29 साल में 49 पर किया रक्तदान
जैनेंद्र ज्योति की पांचवीं पुण्यतिथि पर मां ब्लड सेंटर में चश्मा बैंक की शुरुआत, पूरे बिहार से आए दर्जनों SDP रक्तदाताओं का किया गया सम्मान
पटना। “आदि शंकराचार्य, स्वामी विवेकानंद जैसी विभूतियों को ईश्वर ने बहुत समय के लिए इस दुनिया में नहीं भेजा था। उन्होंने कम उम्र में ही ऐसी बड़ी लकीर खींची की सदियों तक उनकी पहचान कायम है। स्व. जैनेंद्र ज्योति ने 29 साल की उम्र में नियमों को दरकिनार कर 49 बार रक्तदान कर ऐसी परंपरा बनाई कि श्राद्ध और फिर हर पुण्यतिथि पर रक्तदान से लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। कहने का मतलब है कि उम्र लंबी नहीं भी मिले, फिर भी कुछ लोग खुद को बड़ा बनाकर दुनिया से चले जाते हैं। हमें इन बातों से सीख लेनी चाहिए”- बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष प्रो. रणवीर नंदन ने सोमवार को स्व. जैनेंद्र ज्योति की पांचवीं पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर के साथ आयोजित ‘रक्तदान परिचर्चा’ में यह बातें कहीं।
मां वैष्णो देवी सेवा समिति की ओर से संचालित मां ब्लड सेंटर में आयोजित शिविर में 46 लोगों ने रक्तदान से रक्तवीर समाजसेवी-पत्रकार स्व. जैनेंद्र ज्योति को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर बिहार के पहले ‘चश्मा बैंक’ का उद्घाटन करते हुए धार्मिक न्यास बोर्ड ने 11 हजार रुपए का दान दिया और कहा कि गरीबों का मुफ्त नेत्र जांच कराते हुए नए लेंस के साथ चश्मा वितरण में आर्थिक सहयोग की जरूरत होगी तो वह हमेशा इसके लिए तत्पर रहेंगे। रक्तदान शिविर के बाद राज्यभर से आए दर्जनों सिंगल डोनर प्लेटलेट्स (SDP) रक्तवीरों का सम्मान किया गया।
मां वैष्णो देवी सेवा समिति की ओर से उपस्थिति नंद किशोर अग्रवाल और जगजीवन सिंह ने संस्था के साथ स्व. जैनेंद्र ज्योति के जुड़ाव और मां ब्लड सेंटर की रूपरेखा में उनके योगदान को याद किया। संस्था के मुकेश हिसारिया और मनीष बनेटिया ने बताया कि 1304 दिनों में यहां 16126 डोनेशन हुआ और 20640 यूनिट की सेवा समाज को दी गई। आयोजन में संजय तोतला, अरविंद साहू, स्मिता वर्षा झा और अनंत अग्रवाल के साथ जैनेंद्र ज्योति मेमोरियल फाउंडेशन के जीवन ज्योति ने सक्रिय भूमिका निभाई।
Auto Amazon Links: No products found.