Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment

पटना, 02 जनवरी 2025: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 1, अण्णे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ में खान एवं भूतत्व विभाग के तहत अवैध खनन और राजस्व चोरी रोकने में मदद करने वाले ‘बिहारी योद्धाओं’ के सम्मान कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 24 बिहारी खनन योद्धाओं के खातों में पुरस्कार राशि ऑनलाइन हस्तांतरित की।


Amazon: दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म, जहां आपको बेहतरीन डील्स और विश्वसनीय प्रोडक्ट्स मिलते
इस कार्यक्रम के तहत, अवैध खनन की सूचना देने वालों को प्रोत्साहित करने के लिए ट्रैक्टर की जानकारी देने पर ₹5000 और ट्रक की जानकारी देने पर ₹10,000 की पुरस्कार राशि प्रदान की गई। मुख्यमंत्री ने इस पहल को राज्य में अवैध खनन पर रोक लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
कार्यक्रम के दौरान, खान एवं भूतत्व विभाग के प्रधान सचिव नर्मदेश्वर लाल ने विभाग द्वारा अवैध खनन रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों और नवाचारों की जानकारी दी। उन्होंने विभाग के अद्यतन कार्यों पर एक प्रस्तुति दी और अवैध खनन पर रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों को विस्तार से बताया। इस मौके पर खान एवं भूतत्व विभाग की उपलब्धियों पर आधारित एक लघु फिल्म भी प्रदर्शित की गई।

कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री सह खान एवं भूतत्व मंत्री विजय कुमार सिन्हा, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ, खान एवं भूतत्व विभाग के प्रधान सचिव नर्मदेश्वर लाल, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह और खान एवं भूतत्व विभाग के निदेशक विनोद दूहन समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
Auto Amazon Links: No products found.