Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment

पटना : सिमेज कॉलेज द्वारा विभिन्न कंपनी में हुए कैंपस सलेक्शन के बाद ‘सिमेज मिड प्लेसमेंट पार्टी’ ‘ का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान पूरे कॉलेज का नज़ारा बदला हुआ था। सभी छात्रों के सर पर सफलता चढ़कर झूम रही थी। छात्र जहाँ नगाड़ों की धुन पर नाच-गा कर अपनी सफलता का जश्न मना रहे थे, वहीँ उनकी आँखों में खुशियों के आँसू भी थे। कॉलेज में इस अवसर पर आयोजित ‘मिड प्लेसमेंट पार्टी’ में प्लेसमेंट पाए छात्रों का सम्मान उन्हें तिलक लगाकर तथा पगड़ी पहनाकर किया गया |
सिमेज समूह के 132 छात्रों का चयन आई.सी.आई.सी.आई.बैंक में, 17 छात्रों का एक्सेंचर में, टी.सी.एस. में 24 छात्रों का, अमेरिकाना फूड – दुबई में 7 छात्रों का, एक्सिस बैंक में 7 छात्रों का, ‘स्टार यूनियन हेल्थ इन्श्युरेंस’ में 21 छात्रों का, ‘द्वारा फायनेंस’ में 20 छात्रों का तथा ‘स्वंत्रता माइक्रो फायनेंस’ में 35 छात्रों का चयन हुआ है | अभी यह संख्या और बढ़ेगी क्योंकि कई छात्रों के अंतिम राउंड का इंटरव्यू अभी बाकी है |


Amazon: दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म, जहां आपको बेहतरीन डील्स और विश्वसनीय प्रोडक्ट्स मिलते
इस अवसर पर सिमेज के निदेशक प्रो. नीरज अग्रवाल, निदेशिका (ऑपरेशन) मेघा अग्रवाल, डीन प्रो. नीरज पोद्दार, सभी शिक्षकों, कर्मियों ने छात्रों को उनकी सफलता पर बधाई दी तथा उनकी इस उपलब्धि पर हर्ष जताया। वहीँ इस प्लेसमेंट की जानकारी देते हुए सिमेज के निदेशक प्रो. नीरज अग्रवाल ने बताया कि ‘सभी छात्रों का चयन ‘आई.सी.आई.सी.आई. बैंक’ के पे-रोल पर हुआ है। छात्रों को पदस्थापना हैदराबाद, इंदौर, जयपुर, भुवनेश्वर, मुंबई, ठाणे तथा अन्य शहरों में मिली है | ‘चयनित छात्रों को प्रोबेशनरी आफिसर के पद पर पदोन्नति देने का प्रावधान भी है | हैदराबाद में ‘आई.सी.आई.सी.आई.बैंक’ का विश्वस्तरीय सुविधायों से लैस हेडक्वार्टर हैं, जहाँ सिमेज समूह के सैकड़ों छात्र काम कर रहे हैं | पूर्व में जो छात्र सिमेज से ‘आई.सी.आई.सी.आई.बैंक’ चयनित हुए थे, आज उनमे से काफी ऐसे हैं जो वर्तमान में सालाना 12 लाख से अधिक तक के पैकेज तक पहुँच चुके है |
छात्रों के चयन के लिए हैदराबाद हेडक्वार्टर से निकिता कुमारी के नेतृत्व में आई.सी.आई.सी.आई.बैंक के एच.आर. विभाग से 10 सदस्यीय दल का आगमन हुआ था, जिसमें मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई, इंदौर, ग्वालियर, भुवनेश्वर एवं बैंगलोर से आये हुए एक्सपर्ट्स शामिल थे
Auto Amazon Links: No products found.