Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment
गत वर्ष की अपार सफलता के पुनः आज बांकीपुर क्लब के तरणताल क्षेत्र में माहुरी वैश्य मंच द्वारा नवरात्र पूर्व द्वितीय डांडिया नाइट का आयोजन किया गया । यह एक संगीतमय शाम था जिसमें सारे अतिथि गण पूरी तरह से नवरात्र के रंग में रंग गए । आए हुए अतिथियों के पूर्ण मनोरंजन के साथ देश के प्रसिद्ध काशी चाट भंडार बनारस के लज़ीज़ व्यंजनों की भरमार थी ।
कार्यक्रम का उदघाटन , माहुरी वैश्य मंच के अध्यक्ष ई॰ श्री नरेंद्र कुमार लोहानी , उपाध्यक्ष एडवोकेट श्री अनिल चंद्रा , सचिव श्री सतीश चरणपहाड़ी , कोषाध्यक्ष श्री राजीव सेठ एवं मंच के अन्य कार्यकारी सदस्यों की उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत कलाकारों द्वारा नृत्य के माध्यम से गणेश वंदना फिर दुर्गा स्तुति की आकर्षक प्रस्तुति दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया । फिर शुरू हुआ डांडिया के मनमोहक गीतों का जिस पर दर्शक गण अपने आप को रोक नहीं पाये और पहुँच गए डान्स फ़्लोर पर और झूमने लगे । मंच संचालक द्वारा इतने अच्छे से मंच संचालन किया की डान्स फ़्लोर में जगह की कमी हो गयी । कोलकाता से आए हुए नृत्य ग्रुप की शानदार डांस प्रस्तुति अथितियों को मंत्रमुग्ध कर दिया । इन लोग ने दर्शकों में बीच में जा कर उन्हें झूमने को मजबूर कर दिया । पुरुष गायक और महिला गायिका ने डांडिया के माहौल में समा बांध दिया कि लोग अपने ही स्थान पर झूमते नजर आने लगे । कार्यक्रम के मंच संचालक मधु ने दर्शकों को बांधे रखा। डीजे का कमान डी जे मैक्स के दीपक कुमार के हाथ में था जिन्होंने एक से बढ़कर एक डांडिया स्पेशल गानो की झड़ी लगा दिया कि लोग डांस फ्लोर को छोड़ने के लिए तैयार नहीं थे । रविवार का दिन आने वाले पर्व का उत्साह लोगो में देखते ही बन रहा था ।
बड़ी संख्या में दर्शकों की उपस्थिति पूरे वातावरण को नवरात्र के माहौल में ढाल दिया । काशी चाट भंडार के लजीज स्वादिष्ट व्यंजन जिसमें प्रसिद्ध टमाटर चाट , बनारसी लस्सी, टिक्की चाट , हींग कचौरी के अलावा ६ अन्य प्रकार के व्यंजनों का भरपूर लुफ्त उठाया । लगातार तीन घंटे तक लोग झूमते नजर आ रहे थे और तीन घंटे के लगातार कार्यक्रम के बाद भी रुकने का नाम नहीं ले रहे थे ।
आज इंद्र भगवान भी इस कार्यक्रम को अपना आशीर्वाद देते हुए मौसम को भी अनुकूल बना दिया वर्ना विगत कई दिनो लगातार बारिश इस खुले आकाश वाले डांडिया नाइट में लोगों की उपस्थिति , कलाकारों की प्रस्तुति , लाइट साउंड अन्य तैयारी पर मंच के सभी सदस्य आशंकित थे । लेकिन भगवान के मेहरबानी इस आशा से अधिक सफल बना दिया ।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मंच की सदस्या श्रीमती विभा चरणपहाड़ी एवं निकिता प्रसाद की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका रही इनके मंच के अन्य सक्रिय सदस्य श्रीमती भारती लोहानी , श्रीमती सुजाता भदानी,श्रीमती अर्पणा सेठ राकेश एवं नूपुर प्रसाद , शशि भूषण एवं कुमक़ुम वैश्कियार, श्री जवाहर लाल , नवनीत एवं रश्मि बरहपुरिया, संजय एवं अनुजा भदानी , सुबोध एवं अंजु भदानी , मनीष एवं रूपा भदानी , अजय एवं कामना चरणपहाड़ी , सुधीर एवं इला सेठ , शशि चरणपहाड़ी , मधुप्रिया , सुरेश एवं शिखा बड़गवे, पंकज एवं तनुजा बड़गवे , नीरज एवं कीर्ति अठघरा ,सुनील एवं रीता भदानी , संजय एवं आरती सेठ , रूपेश एवं नेहा साह की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका रही । सबसे अधिक भूमिका दर्शकों रहा जिन्होंने इस कार्यक्रम में आकर इस कार्यक्रम को सफलता का नया कीर्तिमान रच दिया । माहुरी वैश्य मंच बांकीपुर क्लब एवं सचिव श्री महेश अग्रवाल का आभार व्यक्त करता है जिनका सहयोग अतुलनीय रहा । माहुरी वैश्य मंच मीडिया को लोगो का आभार व्यक्त करता है जिन्होंने अपने व्यस्तम समय से कुछ समय निकाल कर यहाँ आए और इस कार्यक्रम को अपने मीडिया में स्थान दिया ।
Auto Amazon Links: No products found.