Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment
दिनांक 30.12.2023 के समारोह का उद्घाटन राज्य के माननीय राज्यपाल महोदय के कर कमलों से
सम्पन्न हुआ। उद्घाटन समारोह में विशिष्ट अतिथि माननीय, नेता प्रतिप़क्ष श्री विजय कुमार सिन्हा, स्थानीय
नगर विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री प्रेम कुमार, राष्ट्रीय संगठन के महासचिव श्री राजीव सिंघल
(इंदौर), बंगाल राज्य संगठन के महासचिव श्री सजल गंगोपाध्याय, पी.आर.ओ श्री प्रमोद कुमार, बी.सी.डी.ए के
अध्यक्ष श्री परसन कुमार सिंह, महासिचव श्री प्रदीप कुमार चैरसिया एवं कोषाध्यक्ष श्री सतीश कुमार सिंह शामिल
थे। स्वागत संबोधन किया गया एवं सभी आदरणीय
अतिथियों को शाॅल एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
राज्यपाल महोदय सहित मंच पर विराजमान गण्यमान्य लोगों के द्वारा सभागार में काफी संख्या में बिहार
के कोने-कोने आये हुए प्रतिनिधियों को संबोधित किया गया। राज्यपाल महोदय ने अपने उद्बोधन में दवा
व्यपारियों के उत्कृष्ठ कार्य का सराहना करते हुए कहा कि वास्तव में आप समाज के स्वस्थ्य रक्षक हैं, इसलिए यह
एक महत्वपूर्ण कार्य है अतः प्रतिष्ठित व्यापार की प्रतिष्ठा बनाये रखना ही बड़ी उपलब्धि है।
नेता प्रतिपक्ष श्री विजय कुमार सिन्हा एवं स्थानीय वरीय विधायक श्री प्रेम कुमार के द्वारा विश्व व्यापी
कोरोना महामारी के वक्त दवा व्यापारियों के द्वारा किये गये कार्य की सराहना किया गया। उपस्थित अन्य
अतिथियों के द्वारा दवा व्यापार से सम्बंधित बिषयों पर प्रकाश डाला गया और उन्होंने बी.सी.डी.ए के उत्कृष्ट
ऐतिहासिक आयोजन के लिए धन्यवाद दिये।
बी.सी.डी.ए के महासचिव श्री प्रदीप कुमार चैरसिया के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के उपरांत बैठक की
कार्यवाही स्थगित की गई।
दिनांक 31.12.2023 का शुभारंभ राज्य के माननीय कृषि मंत्री श्री सर्वजीत कुमार के कर कमलों द्वार
किया गया, इस अवसर पर स्थानीय नगर जदयू अध्यक्ष श्री राजु वर्णवाल, उप औषधि नियंत्रक श्री उदय शेखर,
सहायक औषधि नियंत्रक श्री विश्वजीत दास गुप्ता भी शामिल थे। इन लोगों को बी.सी.डी.ए के पदाधिकारियों के
द्वारा शाॅल एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया।
सभी अतिथि के द्वारा सराहणीय संबोधन किया गया। इस अवसर पर मेदांता हाॅस्पीटल पटना के प्रतिनिधि
ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमलोगों की योजना है कि ईलाज के दौरान केमिस्टों को सहुलियत
प्रदान किया जाए, उन्होनें बी.सी.डी.ए के अध्यक्ष को एक हेल्थकार्ड देकर इसका शुरूआत किया।
समारोह के द्वितीय सत्र में बी.सी.डी.ए के आगामी सत्र (2024-2027) के लिए निम्नलिखित निर्विरोध नव
निर्वाचित पदाधिकारियों की घोषणा, मुख्य चुनाव पदाधिकारी श्री सुरेन्द्र प्रसाद सिन्हा (मुजफ्फरपुर) के द्वारा किया
गया, चुनाव समिति के सहायक चुनाव पदाधिकारी श्री प्रभात कुमार सिन्हा (गया) एवं श्री चन्द्रकेश कुमार (पटना)
भी उपस्थित थे।
अध्यक्ष श्री परसन कुमार सिंह, बाढ़
महासचिव श्री प्रभाकर कुमार, मुजफ्फरपुर
कोषाध्यक्ष श्री सतीश कुमार सिंह, औरंगाबाद
इसके अलावे जोनल उपाध्यक्ष श्री प्रदीप कुमार चैरसिया, पटना,
श्री राजेश कुमार आर्या, पटना, श्री
कमलेश कुमार सिन्हा, सासाराम, श्री महेन्द्र कुमार, गया, श्री शैलेन्द्र कुमार, लखीसराय, श्री सुधीर कुमार सिह,
सहरसा, श्री ललन राउत, मधुबनी, श्री राकेश रंजन वर्मा, अररिया एवं श्री रंजन साहु, मुजफ्फरपुर। श्री सत्येन्द्र
कुमार (गया) को संगठन सचिव (बिहार) एवं श्री तरूण कुमार (पटना) को प्रशासनिक सचिव मनोनीत किया गया
है।