Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment

पटना, 24 फरवरी 2025: छोटे शहरों से बड़े सपने देखने वाले कलाकारों के लिए फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाना आसान नहीं होता, लेकिन बिहार के सिवान जिले से आने वाले अभिनेता दीपक सिंह ने अपने अभिनय कौशल और समर्पण से भारतीय सिनेमा में खास पहचान बना ली है। उन्होंने हिंदी, तमिल और भोजपुरी सिनेमा में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।



Amazon: दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म, जहां आपको बेहतरीन डील्स और विश्वसनीय प्रोडक्ट्स मिलते
इन दिनों दीपक सिंह अपनी बहुप्रतीक्षित भोजपुरी फिल्म ‘करियट्ठी’ को लेकर सुर्खियों में हैं। यह फिल्म राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक नितिन नीरा चंद्रा के निर्देशन में बनी है और इसे अभिनेत्री-निर्माता नीतू चंद्रा श्रीवास्तव ने प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म में दीपक एक ईमानदार शिक्षक ‘जगदीश दुबे’ की भूमिका निभा रहे हैं। उनका किरदार एक आदर्श शिक्षक का प्रतीक है, लेकिन कहानी में ऐसा मोड़ आता है, जो दर्शकों को चौंका देता है।
दीपक सिंह ने कहा, “‘करियट्ठी’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि विश्व स्तरीय सिनेमा है, जो भोजपुरी भाषा में एक अंतरराष्ट्रीय मुद्दे को उजागर करती है।” उन्होंने निर्देशक नितिन चंद्रा की तारीफ करते हुए कहा, “वे बेहतरीन निर्देशक हैं, जिन्हें अपने काम की गहरी समझ है। उनकी प्लानिंग और निर्देशन का अंदाज उनकी फिल्मों में साफ झलकता है।”

दीपक सिंह का फिल्मी सफर तमिल, हिंदी और भोजपुरी सिनेमा तक फैला हुआ है। अभिनय में रुचि रखने वाले दीपक ने मार्शल आर्ट में ब्लैक बेल्ट हासिल किया और अनुपम खेर के ‘एक्टर प्रिपेयर्स’ एक्टिंग स्कूल से प्रशिक्षण लिया।
उनका फिल्मी करियर 2008 में तमिल फिल्म ‘AEGAN’ से शुरू हुआ। इसके बाद 2010 में भोजपुरी फिल्म ‘देसवा’ से उन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री में कदम रखा, जिसमें उनका ‘शंकर पांडेय’ का किरदार खूब सराहा गया। यह फिल्म बिहार की पहली भोजपुरी फिल्म थी, जिसे गोवा में अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में शामिल किया गया था।
इसके बाद उन्होंने 2012 में ‘एक बुरा आदमी’, 2014 में ‘आयाम’, 2015 में ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन बिहार’, और 2024 में ‘द सुपर हसबैंड’ जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय किया। अब 2025 में ‘करियट्ठी’ के साथ वे एक और दमदार भूमिका में नजर आने वाले हैं।
दीपक सिंह की खासियत यह है कि उन्होंने हर फिल्म में एक अलग और दमदार किरदार निभाया, जिससे उनकी अभिनय क्षमता को पहचान मिली। उनके पिता भृगुनाथ सिंह के घर जन्मे दीपक ने अपनी मेहनत से एक-एक फिल्म करके दर्शकों के दिलों में जगह बनाई है।

‘करियट्ठी’ भारत सरकार के OTT प्लेटफॉर्म पर नंबर एक पर ट्रेंड कर रही है और दर्शक दीपक सिंह के अभिनय की खूब सराहना कर रहे हैं। इसमें कोई शक नहीं कि वे उन चुनिंदा कलाकारों में शामिल हो चुके हैं, जिन्होंने भाषा की सीमाओं को पार कर भारतीय सिनेमा में अपनी अलग पहचान बनाई है।
Auto Amazon Links: No products found.