Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment
फतुहा, पटना | विशेष संवाददाता
रामनवमी के पावन अवसर पर फतुहा प्रखंड के दरियापुर स्थित ऐतिहासिक कटैया घाट पर भव्य दीपोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर घाट परिसर को 21 हजार दीपों की रौशनी से सजाया गया, जिससे पूरा क्षेत्र दिव्य और अलौकिक माहौल में नहा उठा। दीपोत्सव का आयोजन वार्ड संख्या 17 के पार्षद प्रतिनिधि मून्ना सिंह और युवा सहयोग मंच के संयुक्त प्रयास से संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में युवा सहयोग मंच के सुरजीत कुमार, दिलीप सिंह, रजनीश झा, अजीत सिंह, विवेक, विशाल, रौशन, मोती सिंह, राहुल, दीपराज, मोहित, अनुराग, समीर, करण, बादल और बैजू प्रसाद सहित सैकड़ों युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। उनके साथ फतुहा शहर के विभिन्न इलाकों से आए सैकड़ों महिला-पुरुषों ने भी दीप जलाकर अपने श्रद्धा और उत्साह का परिचय दिया।
दीप जलाने के साथ-साथ रामभक्ति से ओत-प्रोत भजनों और मंत्रोच्चार से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। घाट की सीढ़ियों से लेकर गंगा के किनारे तक दीपों की कतारें आस्था और सौंदर्य का अद्भुत संगम पेश कर रही थीं।
आयोजकों ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य रामनवमी की महत्ता को जन-जन तक पहुंचाना और सांस्कृतिक परंपराओं को जीवंत बनाए रखना है। स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना की और इसे हर वर्ष आयोजित करने की मांग की।
यह दीपोत्सव न केवल धार्मिक उत्साह का प्रतीक बना, बल्कि सामाजिक समरसता और सामूहिक प्रयासों का भी एक उत्कृष्ट उदाहरण पेश किया।