Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment

पटना। दीघा विधानसभा क्षेत्र के चार वार्डों में सोमवार को पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने स्थानीय विधायक डॉ. संजीव चौरसिया के साथ 26 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़कों का शिलान्यास किया।
विधायक ने बताया कि वार्ड 8 में आदर्श चौक से बाबा चौक होते हुए राजीवनगर नाला तक और सत्यनारायण मंदिर के बगल से सीडीए कॉलोनी होते हुए लालबाबू मार्केट तक बनने वाली सड़कों की लागत 3.28 करोड़ रुपए है। वार्ड 10 में अनीसाबाद स्थित पुलिस कॉलोनी के ए, बी, सी और डी सेक्टर की सड़कों का निर्माण 7.26 करोड़ की लागत से होगा। वार्ड 14 में कच्ची तालाब के सूर्य मंदिर से एनएच 30 बाईपास तक की सड़क 2.05 करोड़ में बनेगी। इनके अलावा वार्ड 22 में पाटलिपुत्र कॉलोनी की सात प्रमुख सड़कों के निर्माण पर 13.22 करोड़ की लागत आएगी।


Amazon: दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म, जहां आपको बेहतरीन डील्स और विश्वसनीय प्रोडक्ट्स मिलते
विधायक डॉ. चौरसिया ने इसे नवरात्र की सौगात बताया और पथ निर्माण मंत्री का आभार जताया। सभी सड़कें आरसीडी की योजना से बनने जा रही हैं।

विधायक ने बताया कि स्थानीय लोग लंबे समय से इनकी मांग कर रहे थे। सड़क खराब होने से उन्हें आने-जाने में काफी कठिनाइयां हो रही थीं। सड़क बन जाने से सुगम आवागमन का मार्ग प्रशस्त हो जाएगा।
शिलान्यास के मौके पर वार्ड पार्षद के अलावा मुहल्लों के गणमान्य लोग और पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।
Auto Amazon Links: No products found.