Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment
1.20 करोड़ की लागत से वार्ड 1, 7 और 22 में होगा निर्माण
पटना। दीघा के विधायक डॉ. संजीव चौरसिया ने रविवार को वार्ड संख्या 1, 7 और 22 में तकरीबन 1.20 करोड़ की लागत से बनने वाली तीन सड़कों और भूगर्भ नाला का शिलान्यास किया। उधर, शेखपुरा मजार गली स्थित नारायण श्री अपार्टमेंट में विधायक ने नागरिक संवाद के दौरान लोगों की समस्याएं सुनीं और उनके सुझावों पर अमल करने का भरोसा दिया।
विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री शहरी समग्र विकास योजना से वार्ड 1 में अटल पथ के बगल में कनौजिया आवास से साहेब लाल के घर तक बनने वाली सड़क और नाला की लागत 17.70 लाख रुपए है जबकि इसी वार्ड में संजय मेहता के घर से शंकर मेहता के घर होते हुए भूषण महतो के मकान तक की सड़क और भूगर्भ नाला की लागत 20.49 लाख रुपए है।
उधर, वार्ड 7 के पटेल नगर के रोड संख्या 0 में सत्या निवास से मनीष कुमार के घर तक की सड़क और नाला की लागत तकरीबन 65.50 लाख रुपए है। इसके अलावा पाटलीपुत्र अंचल के वार्ड 22 में मकान संख्या 197 से 201 तक 15.64 रुपए की लागत से भूगर्भ नाला का निर्माण होगा।
डॉ. चौरसिया ने कहा कि स्थानीय लोग अरसे से इनकी मांग कर रहे थे। सड़क खराब होने व जलजमाव से उन्हें काफी कठिनाइयां हो रही थीं। नाला और सड़क बन जाने से समस्या का स्थायी समाधान और सुगम आवागमन का मार्ग प्रशस्त हो जाएगा। शिलान्यास के दौरान वार्ड पार्षद प्रतिनिधि के अलावा मुहल्लों के गणमान्य लोग और स्थानीय कार्यकर्ता मौजूद थे।
Auto Amazon Links: No products found.