Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment
पटना, 7 अगस्त 2025 — पटना में गंगा की बाढ़ से प्रभावित बिंद टोली और नकटा दियारा के लोगों की समस्याओं को लेकर दीघा विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. संजीव चौरसिया लगातार सक्रिय हैं। गुरुवार को उन्होंने लगातार दूसरे दिन जेपी गंगा पथ और जनार्दन घाट पर बने राहत शिविरों का दौरा किया और पीड़ितों की समस्याएं सुनीं।
निरीक्षण के दौरान विधायक ने सामुदायिक रसोई और स्वास्थ्य शिविर की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि पीड़ितों को स्वच्छ पेयजल, तिरपाल, आवश्यक दवाएं तथा मवेशियों के लिए चारा तत्काल उपलब्ध कराया जाए।
विधायक ने मौके पर एक टेंट लगाने वाले को फटकार भी लगाई, जब उन्हें शिकायत मिली कि व्यवस्था अधूरी है। उन्होंने शाम तक सारी सुविधाएं सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही आश्वस्त किया कि यदि हालात और बिगड़ते हैं, तो सभी प्रभावितों के लिए बिहार विद्यापीठ में ठहरने की व्यवस्था की जाएगी।
डॉ. चौरसिया ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा राहत और पुनर्वास के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि किसी भी पीड़ित को भोजन या आवास की कोई दिक्कत न हो। उन्होंने नकटा दियारा में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए अतिरिक्त नावों की मांग भी प्रशासन के समक्ष रखी।
बाढ़ पीड़ितों के साथ खड़े रहने का संकल्प दोहराते हुए विधायक ने भरोसा दिलाया कि हर जरूरतमंद तक मदद पहुंचेगी और किसी को भी बेसहारा नहीं छोड़ा जाएगा।
Auto Amazon Links: No products found.