Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment

पटना, 3 नवम्बर (सोमवार)। बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र सोमवार की शाम पटना के राजीव नगर मुख्य सड़क स्थित सुचित्रा राधा कॉम्प्लेक्स में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। शाम 5:30 बजे शुरू हुई इस सभा में जनसैलाब उमड़ पड़ा। दूर-दूर से लोग एनडीए के झंडे और नारों के साथ पहुंचे। मंच पर एनडीए के स्थानीय प्रत्याशी और कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।


Amazon: दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म, जहां आपको बेहतरीन डील्स और विश्वसनीय प्रोडक्ट्स मिलते

योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार और उत्तर प्रदेश का रिश्ता रक्त और संस्कार का है। दोनों राज्यों की जनता ने देश के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश नई ऊंचाइयों को छू रहा है और बिहार भी विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है।

योगी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ दल बिहार को फिर से अराजकता और भ्रष्टाचार की ओर ले जाना चाहते हैं, लेकिन जनता अब जागरूक है। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने गरीबों के लिए आवास, किसानों के लिए सहायता, युवाओं के लिए रोजगार और महिलाओं की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए हैं।


उन्होंने जनता से अपील की कि एनडीए के प्रत्याशियों को भारी बहुमत से जिताकर बिहार में विकास की रफ्तार को और तेज करें। योगी ने कहा, “बिहार में एनडीए की सरकार बनना जरूरी है ताकि प्रधानमंत्री मोदी के विकास मिशन को और मजबूती मिले।”


सभा स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। चारों ओर ‘जय श्रीराम’ और ‘मोदी-योगी जिंदाबाद’ के नारे गूंज रहे थे। जनसभा के बाद लोगों में उत्साह और ऊर्जा का माहौल देखने को मिला।
Auto Amazon Links: No products found.