Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment
आज दिनांक 09.03.24 को बिहार नेत्रहीन परिषद द्वारा दृष्टिबाधित बालक बालिकाओं के कनिये व वरीय स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन चंद्रशेखर पार्क टीवी टावर के सामने भूतनाथ रोड में किया गया| प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रख्यात चिकित्सक व बिहार बिहार नेत्रहीन परिषद के अध्यक्ष पदम श्री डॉक्टर आर एन सिंह ने किया | उन्होंने उद्घाटन संबोधन में खेल-कूद प्रतियोगिता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि खेल-कूद से हमें अनुशासित रहना, प्रतिद्वान्धिता की भावना पैदा होना, हार-जीत का अनुभव का ज्ञान होना हमें सिखाता है | साथ ही खेलकूद से शारीरिक स्वास्थ्य भी ठीक रहता है | बिहार नेत्रहीन परिषद के परियोजना समिति के अध्यक्ष श्री रमेश प्रसाद सिंह ने इन प्रतियोगिता के आयोजन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि परिषद का मुख्य उद्देश्य बिहार के दृष्टिबाधित बालिकाओं को दृष्टिबाधित विश्व कप क्रिकेट टीम के सदस्य बनाने का प्रयास करना, दृष्टिबाधित छात्रा-छात्राओं को पारा ओलंपिक में बिहार के दृष्टिबाधित छात्राओं की संख्या बढ़ाना है इस अवसर पर श्री रमेश प्रसाद सिंह ने बिहार सरकार से दृष्टिबाधित छात्रा-छात्राओं को खेल कूद के बढ़ावा देने के लिए परिषद को भूखंड उपलब्ध कराने की मांग की | इस प्रतियोगिता के प्रायोजक ICE Foundation (USA) के संयोजक श्रीमती कविता वर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में वर्चुअली अपने संबोधन में छात्र-छात्राओं की प्रतिभा की सराहना कि साथ ही भविष्य में अपनी ओर से और अधिक सहयोग करने का आश्वासन दिया | प्रतियोगिता में लगभग 200 दृष्टि बाधित छात्र- छात्राए बिहार के अतिरिक्त झारखंड उत्तर प्रदेश व दिल्ली के प्रतिभागी सम्मिलित हुए हैं | आज दौड़, गोला फेक, भाला फेंक, डिस फेक आदि खेल का आयोजन किया गया | शेष प्रतियोगिता कल होगा| इस अवसर पर परिषद् की महासचिव भी उपस्थित थे | इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में अंतर्ज्योति बालिका विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाओ का बहुत बड़ा योगदान हैं|