Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment
89 साल के हुए पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद
समिति की ई-मैगजीन का किया लोकार्पण
पटना। दधीचि देहदान समिति के तत्वावधान में समिति के अध्यक्ष और पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद का 89वां जन्मदिन सादगीपूर्वक मनाया गया। खाजपुरा स्थित आर्य भवन में मंगलवार को आयोजित समारोह में वक्ताओं ने गंगा प्रसाद के सामाजिक योगदान, जनसेवा और देहदान जैसे संवेदनशील विषयों पर जागरूकता फैलाने में उनकी सक्रिय भूमिका की सराहना की। सभी ने उनके दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। इस अवसर पर समिति की ई-मैगजीन का भी लोकार्पण किया गया।
मौके पर समिति के महासचिव पद्मश्री विमल जैन, विधायक डॉ. संजीव चौरसिया, आईजीआईएमएस के निदेशक डॉ. बिंदे कुमार, उप निदेशक (प्रशासन) डॉ. विभूति प्रसन्न सिन्हा, डॉ. सुभाष प्रसाद के अलावा समिति के वरिष्ठ सदस्य, समाजसेवी और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Auto Amazon Links: No products found.