Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment
पटना। बिहार की राजधानी पटना में RJD (राष्ट्रीय जनता दल) की ओर से CM Nitish Kumar पर पोस्टर वार शुरू हो गया है। शहर के विभिन्न इलाकों में लगाए गए पोस्टरों में नीतीश कुमार को RSS की वेशभूषा में दिखाया गया है, वहीं एक अन्य तस्वीर में उन्हें Muslim Cap और Gamchha पहने हुए दर्शाया गया है। इन पोस्टरों में मुख्यमंत्री पर दोहरे रवैये और छल करने का आरोप लगाया गया है।
पोस्टर पर लिखा है – “गिरगिट रंग बदलता था, ये तो उससे ज्यादा स्पीड से रंग बदलने वाले निकले। इफ्तार देकर ठगने वाले। ईद में टोपी पहनकर टोपी पहनने वाले। वक्फ पर धोखा दिया। NRC पर भी वही किया। अब जनता चुनाव में सबक सिखाएगी।“
बताया जा रहा है कि ये पोस्टर RJD leader Arif Jilani द्वारा लगाए गए हैं, जो Madhubani Bisfi के निवासी हैं। इस पोस्टर अभियान के साथ ही सोशल मीडिया पर भी RJD समर्थकों द्वारा Nitish Kumar की तस्वीरों के जरिए हमला बोला जा रहा है। एक वायरल पोस्ट में उन्हें RSS Certified CM और “चिटीश कुमार” तक लिखा गया है।
हाल ही में Waqf Bill पास होने के बाद से ही बिहार की सियासत में हलचल तेज हो गई है। इस बिल पर JDU (जनता दल यूनाइटेड) ने समर्थन दिया था, जिसके बाद RJD लगातार नीतीश कुमार को घेरने में जुटी है।
Waqf Bill, NRC, RSS Connection और Minority Politics जैसे मुद्दों को लेकर राज्य की राजनीति गरमाई हुई है और आने वाले Lok Sabha Elections 2024 को देखते हुए यह तनातनी और भी तेज हो सकती है।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि RJD इस पूरे मुद्दे को अल्पसंख्यक समुदाय में धार देने के लिए उठा रही है, जबकि JDU बचाव की मुद्रा में नजर आ रही है।