Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment
सावन की पहली सोमवार को आज दिनांक 14 जुलाई 2025 दिन,
सोमवार को हाजीगंज स्थित टेंडर हार्टस इंटरनेशनल स्कूल में ‘ग्रीन डे’ बच्चों ने मनाया । इस अवसर पर
एक फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें बच्चे हरे रंग के परिधान पहन कर आ
थे। ऐसा लग कि सारी हरियाली प्रांगण में आ गई हो। साथ ही हर बच्चा कुछ न कुछ
बनकर आया था, जैसे फूल गोभी, पेड़, आम, कैटरपिलर, हरे रंग के जानवर आदि। इस
कार्यक्रम में अमुल्या, अभय, हर्षराज, अयांश केशरी, अनन्या, तृषानि बच्चों ने भाग लिया ।
कार्यक्रम के अंत में अभिभावको व बच्चों को संबोधित करते हुए
विद्यालय के निदेशक डा. रवि भार्गव ने कहा कि ग्रीन डे मनाने का अप्रत्यक्ष कारण बच्चों
में पेड़-पौधों को सुरक्षित करने की भावना जागृत करनी है।
जिससे वे अधिक से अधिक
वृक्षारोपण करके वातावरण को प्रदूषण रहित बना सके। विद्यालय की प्रधानाचार्य डा. जूली
भार्गव ने बच्चा को बताया कि श्रावण मास भगवान शिव का महीना है । इस भास में लोग
शिव की उपासना करके मनवांछित कामना पूर्ण होने की इच्छा रखते हैं।
कार्यक्रम को सफल बनाने में आनंद पम्मी, स्वाति, श्रद्धा, ईशिका आदि ने भरपूर सहयोग
दिया ।
Auto Amazon Links: No products found.