Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment

टेंडर हार्ट इंटरनेशनल स्कूल में ग्रीन डे का भव्य आयोजन किया गया। इस विशेष दिवस पर मॉन्टेसरी एवं प्राइमरी वर्ग के नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों ने हरियाली और सावन के पावन माह को समर्पित गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम की मुख्य आकर्षण रही फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, जिसमें बच्चों ने हरी सब्जियाँ, फल, काँवरिया, भगवान शिव तथा माता पार्वती के रूप में सजीव प्रस्तुतियाँ दीं। बच्चों की भाव-भंगिमा, वेशभूषा और मंच पर आत्मविश्वास ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चे रंग बिरंगे वेशभुषा में नजर आए जिनमें काशवी सिन्हा कैप्सिकम, ज्ञान कुमार सिंह पेड़, और उमाएमा फूलगोभी का वेशभूषा धारण किए नजर आए शिव के रूप में सजे विद्यार्थी शिवांश राज, आयुष श्रीवास्तव, अभिराज दीप, अभिराज और काँवरिया बने रिआंश, उत्कर्ष, प्रत्यांश और पार्वती बनी रिद्धि श्रीवास्तव, मानसी झा ने विशेष रूप से सभी का ध्यान आकर्षित किया।


Amazon: दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म, जहां आपको बेहतरीन डील्स और विश्वसनीय प्रोडक्ट्स मिलते
इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक श्री राजीव भार्गव एवं प्राचार्या श्रीमती शिवानी ने बच्चों को पुरस्कृत कर उनके उत्साह को सराहा। कार्यक्रम की सफलता में शिक्षिका रेवा भार्गव, श्निकी एवं जागृति की अहम भूमिका रही।

विशेष अतिथि के रूप में प्रसिद्ध गायक अंकित सिन्हा, दिव्या सिन्हा बच्चों को प्रोत्साहित किया और विजेताओं को पुरस्कृत किया।
ग्रीन डे न केवल बच्चों के रचनात्मक विकास का माध्यम बना, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और सांस्कृतिक परंपराओं के प्रति जागरूकता का संदेश भी लेकर आया।
Auto Amazon Links: No products found.