Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment
पटना: आम उपभोक्ताओं को बाजार में सही मूल्य दिलाने और मुनाफाखोरी पर लगाम लगाने के उद्देश्य से सरकार ने 54 वस्तुओं की दर सूची जारी की है। इसमें रोजमर्रा की कई उपयोगी वस्तुएं शामिल हैं, जिनकी पुरानी और नई कीमतें स्पष्ट की गई हैं।
जारी सूची के अनुसार, मक्खन (500 ग्राम) की कीमत पहले 305 रुपये थी, जो घटकर अब 286.7 रुपये कर दी गई है। इसी तरह चीज़ (क्राफ्ट ओरिजिनल, 1000 ग्राम) का दाम 630 रुपये से घटकर 604.8 रुपये तय किया गया है। वहीं, घी (अमूल 1 किलोग्राम) 650 रुपये से घटकर 611 रुपये में उपलब्ध होगा।
कुछ वस्तुओं के दामों में मामूली कमी की गई है, जबकि कुछ के मूल्य में उपभोक्ताओं को बड़ा लाभ मिलेगा। उदाहरण के तौर पर टॉयलेट सोप बार (750 ग्राम डिटॉल) पहले 310 रुपये का था, जो अब घटकर 275.9 रुपये रह गया है। वहीं आइसक्रीम (700 ग्राम, क्वालिटी) की कीमत 870 रुपये से घटकर 844.61 रुपये की गई है।
सरकार ने स्पष्ट किया है कि यह सूची उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए जारी की गई है, ताकि दुकानदारों द्वारा अनियमित मूल्य वसूली को रोका जा सके। इसमें कॉर्नफ्लेक्स, बिस्किट, शैम्पू, हेयर ऑयल, ड्राईफ्रूट्स, टूथपेस्ट, वॉटर बॉटल, जैम, टमाटर कैचअप, मिल्क पाउडर, फेस पाउडर जैसी रोजमर्रा की वस्तुएं शामिल हैं।
उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि वे खरीदारी करते समय इस दर सूची का पालन करें और सही दाम पर ही सामान लें। साथ ही यदि दुकानदार तय कीमत से अधिक वसूलते हैं तो इसकी शिकायत संबंधित विभाग में की जा सकती है।
इस कदम से उम्मीद जताई जा रही है कि उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी और महंगाई पर नियंत्रण लगाने में भी मदद होगी।
Auto Amazon Links: No products found.