Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment
पटना, 27 फरवरी 2025 : पटना में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) द्वारा संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर सुबह 11 बजे महाराजा कामेश्वर कॉम्प्लेक्स, बुद्धा पार्क के सामने, फ्रेजर रोड से गाजे-बाजे और हाथी – घोड़े के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में बसपा कार्यकर्ताओं और श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
शोभायात्रा के उपरांत दोपहर 3 बजे रवींद्र भवन, वीरचंद पटेल मार्ग, पटना में भव्य जयंती समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बसपा के राज्यसभा सांसद एवं केंद्रीय प्रदेश प्रभारी ई। रामजी गौतम रहे। वहीं, विशिष्ट अतिथियों के रूप में एन पी अहिरवार (केंद्रीय प्रदेश प्रभारी), सुरेश राव (केंद्रीय प्रदेश प्रभारी), अनिल कुमार (प्रदेश प्रभारी) और शंकर महतो (प्रदेश अध्यक्ष) शामिल हुए।
इस अवसर पर बसपा के राज्यसभा सांसद एवं केंद्रीय प्रदेश प्रभारी ई। रामजी गौतम ने उन्हें याद करते हुए कहा कि संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की जयंती पर उत्साह बड़ी अंगडाई है और एक संदेशा है कि आने वाले समय में बसपा बहुत ताकत के साथ उभर रही है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी आने वाले चुनाव की तैयारी जोर शोर से कर रही है। उन्होंने कहा कि हम किसी की आस्था और कुंभ का विरोध नहीं करते। लेकिन हमारा मानना है कि शिक्षा का भी कुंभ होना चाहिए। देश शिक्षा और तकनीक दे दम पर आगे बढ़ेगा। जब हमारी सरकार आएगी तो शिक्षा का भी महाकुंभ करेंगे।
बसपा प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार ने कहा कि संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की जयंती समारोह में समस्त बिहार से बहुजन समाज के लोग शामिल हुए। इस दौरान हमने संकल्प लिया कि हम सभी संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की शिक्षा और उनके बताए मार्ग पर चलेंगे। उनके सपनों का भारत बनायेंगे। वे ज्ञानवान लोगों को सम्मान योग्य समझते थे। हम सभी बहुजन समाज के लोग साक्षर हों। इसका भी संकल्प लिया। अनिल कुमार ने बसपा की लोकप्रियता पर कहा कि बसपा के प्रति लोगों में उत्साह देखकर सरकार भी घबरायी हुई है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यह कार्यक्रम पहले मिलर हाई स्कूल होना तय हुआ था, लेकिन एन वक्त पर सरकार ने इसे कैंसिल करा दिया। बावजूद हमने कम समय और जगह में एक सफल आयोजन किया है, जो इस बात को स्थापित करती है कि बिहार में बसपा की आंधी है, जो आने वाले दिनों में तूफ़ान बनने वाली है।
उन्होंने कहा कि लोक सभा में बाबा साहब पर सत्ता वालों को आपत्ति हो रही है। जय भीम से जिसको एलर्जी है, उन्हें भारत छोड़ना होगा। हम आने वाले विधान सभा में 243 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि दलितों पर राजनीति करने वाले बहुत है। लेकिन उनकी उत्थान की बात करने वाला कोई नहीं है। उन्होंने केन्द्रीय मंत्री जीतन राम मांझी पर भी हमला बोला और कहा कि जब उन्हें मौका मिला, तब कभी भी उन्होंने समाज के लिए कोई काम नहीं किया। बसपा ने उन्हें बेनकाब कर दिया है। अब उनकी दाल गलने वाली नहीं है।
इसके अलावा उपस्थित सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने संत रविदास जी के विचारों और शिक्षाओं को आत्मसात करने की बात कही। उन्होंने कहा कि संत रविदास जी का जीवन समरसता, समानता और सामाजिक न्याय का प्रतीक है, जिससे हमें प्रेरणा लेनी चाहिए।
इस समारोह में पिंटू यादव, सुनेश कुमार, लालजी राम, शिवबहादुर पटेल, संजय मंडल, जे पी यादव, सुरदर्शन यादव, शुभाष गौतम, अभिमन्यु सिंह कुशवाहा, ओमप्रकाश पांडेय, राजा खान सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। बसपा नेताओं ने संत रविदास जी के विचारों को आगे बढ़ाने और समाज में भाईचारे और समरसता कायम रखने का संकल्प लिया। जयंती समारोह को सफल बनाने में कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका रही, जिससे पूरा कार्यक्रम श्रद्धा और भव्यता के साथ संपन्न हुआ।
Now retrieving the price.
Now retrieving the price.
(as of 8 March 2025 16:26 GMT +00:00 - More infoProduct prices and availability are accurate as of the date/time indicated and are subject to change. Any price and availability information displayed on [relevant Amazon Site(s), as applicable] at the time of purchase will apply to the purchase of this product.)