Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment
पटना, 11 मार्च 2025: बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रांगण में मंगलवार को होली मिलन समारोह धूमधाम से आयोजित किया गया। समारोह में चैम्बर सदस्यों ने एक-दूसरे पर फूलों की पंखुड़ियों की वर्षा कर होली की बधाई दी।
चैम्बर अध्यक्ष सुभाष पटवारी ने कहा कि होली प्रेम, भाईचारा और एकता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि यह पर्व हमें आपसी मतभेद भुलाकर एक-दूसरे को गले लगाने और रिश्तों को मजबूत करने का संदेश देता है। इस उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए हर वर्ष बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया जाता है।
पटवारी ने बताया कि रासायनिक रंगों के प्रयोग से त्वचा को नुकसान पहुंचने के साथ-साथ जल की बर्बादी और पर्यावरण प्रदूषण होता है। इसे ध्यान में रखते हुए इस वर्ष चैम्बर द्वारा पर्यावरण अनुकूल गुलाल और रंग-अबीर रहित फूलों की होली का आयोजन किया गया।
समारोह में उपस्थित लोगों के लिए पारंपरिक व्यंजनों का विशेष प्रबंध किया गया था। साथ ही, साईं म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों ने पारंपरिक होली गीतों और नृत्यों की प्रस्तुति देकर दर्शकों का मनोरंजन किया।
इस कार्यक्रम में बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, विधायक संजीव चौरसिया और अरुण कुमार सिन्हा, सिक्किम के पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद, पूर्व केंद्रीय मंत्री राम कृपाल यादव, पटना की महापौर सीता साहू, उप महापौर रश्मि चंद्रवंशी, बिहार और केंद्र सरकार के कई वरिष्ठ अधिकारी, पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी, बैंक अधिकारी, अधिवक्ता और न्यायिक सेवा के अधिकारी उपस्थित रहे।
इसके अलावा, चैम्बर के उपाध्यक्ष आशीष शंकर और प्रदीप चौरसिया, महामंत्री पशुपति नाथ पाण्डेय, कोषाध्यक्ष सुबोध जैन, पूर्व अध्यक्ष पी.के. अग्रवाल, कार्यक्रम चेयरमैन मुकेश कुमार जैन, को-चेयरमैन अजय गुप्ता और पवन भगत, पूर्व कोषाध्यक्ष विशाल टेकरीवाल, गणेश कुमार खेतड़ीवाल, सुनील सराफ, शशि गोयल, राकेश कुमार, आशीष प्रसाद, राजेश जैन, राजेश माखारिया, रमेश गांधी, अशोक कुमार सहित बड़ी संख्या में उद्यमी और व्यवसायी अपने परिवार के साथ शामिल हुए।
इस समारोह में होली, बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स, और फूलों की होली की भव्यता ने सभी का मन मोह लिया।
Now retrieving the price.