Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment

जयपुर, 28 फरवरी: फागुन मास की उमंग और भक्ति का रंग एक साथ घुलकर दादी थारा मंदिर में एक भव्य आयोजन के रूप में साकार हुआ। फागुन सुदी अमावस्या के पावन अवसर पर श्री दादी जी भक्त मंडल एवं श्री नारायणी महिला मंडल के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय सामूहिक मंगल पाठ एवं फूलों की होली का आयोजन किया गया।
मंदिर परिसर में “होलिया में उड़े रे गुलाल…” और “फागुन को मेलो यो तो बड़ों अलबेलो…” जैसे भक्तिमय भजनों की गूंज से माहौल भक्तिमय हो गया। आचार्य लखन शास्त्री के सान्निध्य में श्री दादी जी का विशेष श्रृंगार किया गया। श्रद्धालुओं ने दादी जी के चरणों में खीर-पुए का भोग अर्पित किया। इस दौरान, फूलों की होली खेली गई, जिसमें मंदिर परिसर रंग-बिरंगे पुष्पों की सुगंध से महक उठा।
महिलाओं ने किया सामूहिक मंगल पाठ


Amazon: दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म, जहां आपको बेहतरीन डील्स और विश्वसनीय प्रोडक्ट्स मिलते
मंगल पाठ में 151 महिलाओं ने सहभागिता की और भक्तिभाव से दादी जी के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित किए। मुख्य यजमान बबीता गोयंका और संगीता सुल्तानिया ने विधिवत पूजा-अर्चना की। कविता पोद्दार और रूपा पोद्दार ने मंगल पाठ को सुमधुर स्वरों से सजाया। इस आयोजन के दौरान महिलाएं भक्ति नृत्य कर दादी जी को रिझाती नजर आईं और एक-दूसरे को रंग और गुलाल लगाकर उत्सव का आनंद लिया।
मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया

इस अवसर पर मंदिर परिसर को विशेष रूप से सजाया गया था। रंगीन पतंगों और झाड़-फानूस से सुसज्जित मंदिर भक्तों के आकर्षण का केंद्र बना। वातावरण में भक्ति, उल्लास और रंगों की छटा देखते ही बन रही थी।
भक्तों की सक्रिय भागीदारी
कार्यक्रम को सफल बनाने में रमा भरतिया, विनीता डोकानियां, मंजू झुनझुनवाला, चंद्रप्रकाश झुनझुनवाला, प्रमोद कसेरा, संजीव देवड़ा, ललित अग्रवाल, पप्पू मोदी, रवि गोयनका और रविंद्र कसेरा सहित कई श्रद्धालुओं ने सक्रिय भूमिका निभाई।
फागुन मास के इस पावन अवसर पर हुए भव्य आयोजन ने भक्तों के मन को श्रद्धा और आनंद से भर दिया। मंदिर प्रांगण में हर तरफ रंग, भजन, नृत्य और भक्ति की अनुपम छटा बिखरी रही, जो सभी श्रद्धालुओं के लिए अविस्मरणीय बन गई।
Auto Amazon Links: No products found.