Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment
Dyanand singh
बोर्ड द्वारा प्रतिनियुक्त पर्यवेक्षकों की निगरानी में संचालित हो रहा परीक्षा
जीजस एण्ड मेरी एकैडमी, पटना सिटी के प्रांगण में आई० सी० एस० ई०, नई दिल्ली द्वारा शांतिपूर्ण माहौल में (ISC) बारहवी की परीक्षा आरंभ हुई। आज 14 फरवरी 2025 (शुक्रवार) को English Language (Paper-1) की परीक्षा है। बारहवीं की परीक्षाएं 28 मार्च 2025 तक चलेगी। यह परीक्षा प्रतिवर्ष बाहर से आये पर्यवेक्षको एवं विक्षकों के कड़े देखरेख में परीक्षा केन्द्र पर आयोजित होती है। विदित हो कि यह आई० सी० एस० ई०, नई दिल्ली द्वारा (ISC) बारहवी की परीक्षा लेने के लिए पटना सिटी मे बनाया गया एक मात्र परीक्षा केन्द्र है। परीक्षा प्रारंभ होने से पूर्व निदेशक एम्ब्रोस पैट्रिक, उपनिदेशक अभिषेक पैट्रिक एवं प्राचार्या पूजा एन शर्मा नें छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए इस परीक्षा में अच्छे से अच्छे अंको के साथ उतीर्ण होनें की कामना की। परीक्षा भवन से निकलते हुए सभी छात्र एवं छात्राओं का चेहरा प्रसन्नता से दमक रहा था जो इस बात का परिचायक था कि इस बार प्रश्न पत्र सरल एवं स्पष्ट था एवं सभी संतुष्ट थे।